35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलियों में नहीं हुई ईंट सोलिंग

गलियों में नहीं हुई ईंट सोलिंग नाली नहीं रहने से घरों का गंदा पानी प्रवेश कर जाता है मंदिर में कई लोगों का बीपीएल से हटा दिया गया नाम वार्ड-तीन देवकुंड के लोगों में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों में है आक्रोश फोटो नंबर-4, कच्ची गली में खड़े लोग, व नाम से भेजी गयी है.देवकुंड (औरंगाबाद)हथियारा पंचायत […]

गलियों में नहीं हुई ईंट सोलिंग नाली नहीं रहने से घरों का गंदा पानी प्रवेश कर जाता है मंदिर में कई लोगों का बीपीएल से हटा दिया गया नाम वार्ड-तीन देवकुंड के लोगों में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों में है आक्रोश फोटो नंबर-4, कच्ची गली में खड़े लोग, व नाम से भेजी गयी है.देवकुंड (औरंगाबाद)हथियारा पंचायत के वार्ड-तीन देवकुंड के लोग जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के कार्य से नाराज हैं. वार्ड के अधिकांश गलियों में अब तक ईंट सोलिंग नहीं करायी गयी है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. देवी स्थान के पास अब तक नाली का निर्माण नहीं कराया गया है. इसके कारण रामसेवक साव, कंचन राम, सुनील राम, संतन राम, राजेश राम, मकसुदन राम व राधे साव सहित कई लोगों ने घर के बाहर गड्ढे खोद नाली का पानी गिरा रहे हैं. गड्ढे में पानी भर जाने के बाद नाली का गंदा पानी गली में बहता रहता है. थोड़ी से बारिश होने पर नाली का पानी मंदिर में प्रवेश कर जाता है. लोगों ने बताया कि जिसका बीपीएल में नाम होना चाहिए उसको नाम नहीं है और जिनका पहले से बीपीएल में था उसका नाम बीपीएल सूची से हटा दिया गया है. चिंता देवी का आरोप है की आठ साल तक बीपीएल योजना का लाभ दिया गया. लेकिन, अब बीपीएल से नाम हटा दिया गया है. इससे लाभ से वंचित हैं. रेवती देवी ने कहा कि बीपीएल में स्कोर आठ है. लेकिन, हमें आज तक इंदिरा आवास नहीं मिला. जबकि, स्कोर नौवाले लाभुकों को इंदिरा आवास दिया जा रहा है. ऐसी समस्या कई लोगों के पास है. मुखिया ने नहीं दी मजदूरी वार्ड के पिंटू कुमार, सुरेंद्र साव व शिव कुमार दास ने बताया कि वर्ष 2013 में इसी मुहल्ले में हो रही ईंट सोलिंग में लगभग 20 दिनों तक काम किया. लेकिन, अब तक हम लोगों को मजदूरी नहीं मिली. मजदूरी मांगने पर हर बार मुखिया अभी पैसे नहीं है कह कर टाल देते हैं. लगाया गया आरोप गलत जो आरोप हम पर लगाया गया है वह पूरी तरह गलत है. किसी का नाम बीपीएल से नहीं काटा गया है. पंचायत का जो लाभ संबंधित लाभुकों को दिया जाता है उसमें कोई कटौती नहीं होती है. राजेश्वर सिंह, मुखिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें