22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम लोगों के सहयोग से चलता है बैंक : राजेश

आम लोगों के सहयोग से चलता है बैंक : राजेश पीएनबी की रिसियप शाखा का मना स्थापना दिवस फोटो नंबर- 21,परिचय- सभा को सम्बोधित करते विधायकअंबा (औरंगाबाद).बैंकिंग कार्य आम लोगों के सहयोग से चलता है. बैंकर्स को अपने क्षेत्र के ग्राहकों के साथ सुगम व्यवहार करना चाहिए. ये बातें पीएनबी रिसियप शाखा की 35वां स्थापना […]

आम लोगों के सहयोग से चलता है बैंक : राजेश पीएनबी की रिसियप शाखा का मना स्थापना दिवस फोटो नंबर- 21,परिचय- सभा को सम्बोधित करते विधायकअंबा (औरंगाबाद).बैंकिंग कार्य आम लोगों के सहयोग से चलता है. बैंकर्स को अपने क्षेत्र के ग्राहकों के साथ सुगम व्यवहार करना चाहिए. ये बातें पीएनबी रिसियप शाखा की 35वां स्थापना दिवस के मौके पर सभा को संबोधित करते हुए विधायक राजेश कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बैंकिंग के क्षेत्र में उदारवादी नीति लायी थी.आम लोगों के विकास में भी बैंक की भूमिका अहम होती है. उन्होंने सरकारी ऋण, प्रोत्साहन व अन्य सरकारी कल्याणकारी योजना का लाभ आम लोगों तक सुगम तरीके से पहुंचाने की बात कही. बैंकर्स को उन्होंने ग्राहकों का कार्य सहजता से करने की सलाह दी. कार्यक्रम की देखरेख पीएनबी औरंगाबाद के प्रबंधक सारंगधर सिंह ने की. कार्यक्रम का स्थानीय विधायक के साथ औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर, चीफ मैनेजर बीके शर्मा, एलडीएम हरीओम व बीडीओ मनोज कुमार ने दीप जला कर उद्घाटन किया. इसके साथ ही केक काट कर स्थापना दिवस की कार्यवाही शुरू की गयी. औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर ने कहा कि बैंक भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. यह ऐसी संस्था है जो आम लोगों के पैसे से चलती है, पर ऋण देकर दूसरे को उत्थान करने मे सहायक होती है. बैंक व आम लोग एक-दूसरे के पूरक हैं एक के बिना दूसरे का विकास संभव नहीं है. विधायक ने बैंकर्स को बिचौलियों से अलग हट कर काम करने को कहा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एलडीएम ने अटल बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना समेत प्रधानमंत्री जनधन योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने लोगों से इसका लाभ लेने को कहा. शाखा प्रबंधक टीएन दास ने कहा कि 24 दिसंबर 1975 को शाखा की स्थापना से अब तक 35 वर्षों में बैंक काफी विकास किया है. उन्होंने बताया कि यहां 13 हजार खाताधारक है. इस मौके पर थानाध्यक्ष प्रवीर कुमार, सतीष कुमार, मुखिया दिलीप कुमार सिंह, संजीव रंजन, राजकुमार, मनीकांत चौबे, अजीत कुमार, रामविलास सिंह, अशोक कुशवाहा, सरोज कुमार यादव आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें