17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठीठुरते लोगों को मिला कंबल, रोट्रैक्ट ने सड़क पर जीवन गुजार रहे लोगो को दिया सहारा

ठीठुरते लोगों को मिला कंबल, रोट्रैक्ट ने सड़क पर जीवन गुजार रहे लोगो को दिया सहारा(फोटो नंबर-34)कैप्शन- गरीबों को कंबल देते समाजसेवी औरंगाबाद(सदर): लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुये समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब मौर्य के सदस्यों ने बुधवार की रात शहर के विभिन्न जगहो पर पहुंचकर कंबल वितरण किया. रोट्रैक्ट मौर्य के दर्जनों सदस्य […]

ठीठुरते लोगों को मिला कंबल, रोट्रैक्ट ने सड़क पर जीवन गुजार रहे लोगो को दिया सहारा(फोटो नंबर-34)कैप्शन- गरीबों को कंबल देते समाजसेवी औरंगाबाद(सदर): लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुये समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब मौर्य के सदस्यों ने बुधवार की रात शहर के विभिन्न जगहो पर पहुंचकर कंबल वितरण किया. रोट्रैक्ट मौर्य के दर्जनों सदस्य दो पहिया वाहन पर सवार होकर पूरे शहर का चप्पा-चप्पा छान मारते हुये सड़क पर जिंदगी गुजार रहे गरीब व असहाय लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें कंबल दिया. ठीठुरते लोगों को समाजसेवियो द्वारा मिले कंबल से इस ठंड में उन्हें राहत पहुची है. गरीब कंबल पाकर बहुत खुश दिखे. रोट्रैक्ट मौर्य के सदस्यों ने धर्मशाला चौक, गांधी मैदान बस डीपू, रमेश चौक, बद्री नारायण मार्के ट, दानी बिगहा बस स्टैंड, बाइपास ओवरब्रिज एवं रामाबांध बस स्टैंड पर पहुचकर गरीबों को चिन्हित करते हुये उन्हें कंबल दिया. संस्था के अध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता ने बताया कि बढते ठंड को देखते हुये संगठन ने गरीबो को कंबल देने का निर्णय किया. साथ ही यह कार्यक्रम पुराने साल की विदायी पर पूर्व निर्धारित थी. इस दौरान संगठन के सचिव दीपक कुमार, संतोष कुमार, राजू कुमार, आजाद गोस्वामी, ललन कुमार, संतोष कुमार यादव, धर्मेन्द्र गुप्ता, रिधी कुमार, गुडू कुमार, आलोक कुमार, महेन्द्र कुमार, राजू गुप्ता, संजय कुमार, चंदन कुमार, रिंकू सोनी, ब्रजेश कुमार, सुनील मेहता, राजेश कुमार, मनीष कुमार सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें