21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिकों ने मनाया संकल्प दिवस

शिक्षकों ने मनाया संकल्प दिवस(फोटो नंबर-28)कैप्शन- संकल्प दिवस में उपस्थित शिक्षक औरंगाबाद (सदर)बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को अपने संगठन कार्यालय में संकल्प दिवस मनाया. संघ के प्रतिनिधियों ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों की लंबी लड़ाई ऐसे तो […]

शिक्षकों ने मनाया संकल्प दिवस(फोटो नंबर-28)कैप्शन- संकल्प दिवस में उपस्थित शिक्षक औरंगाबाद (सदर)बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को अपने संगठन कार्यालय में संकल्प दिवस मनाया. संघ के प्रतिनिधियों ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों की लंबी लड़ाई ऐसे तो 2003 के जून से शुरू हुई थी. लेकिन 24 दिसंबर 2005 को ही पटना की धरती पर ऐतिहासिक आंदोलन का आगाज किया गया था. इस आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष पुरण कुमार, उपाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने महासचिव केशव कुमार ने किया था. इसके बाद 27 दिसंबर को औरंगाबाद में अपनी मांंगों के समर्थन में शिक्षकों ने आंदोलन किया था. इसमें कई शिक्षकों मुकदमा भी हुआ था, साथ ही उनपर लाठियां भी बरसायी गयी थी. फिर भी शिक्षक अपनी मांगों को लेकर डटे रहे थे. इसका नतीजा हुआ था कि 11 महीने के अनुबंध को समाप्त कर 60 साल व 15 सौ रुपये मानदेय को बढ़ाकर चार हजार रुपये किया गया था. इसी लिए 24 दिसंबर को ऐतिहासिक दिन के रूप में शिक्षक इसे याद करते हैं. उन्होने कहा कि पूरे राज्य भर में शिक्षकों ने इस दिन को शिक्षक संकल्प दिवस मनाने का निर्णय लिया है. कार्यक्रम में जिला सचिव मृत्युंजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष कैसर नवाब, मीडिया प्रभारी राजीव कुमार यादव, मोहम्मद इमरान, रंजीत कुमार शर्मा, संतोष कुमार सिंह, चंद्रदीप राम, भीम यादव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें