24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय राज मार्ग दो पर खरियावां मोड़ के पास ट्रैक्टर व बाइक में टक्कर

राष्ट्रीय राज मार्ग दो पर खरियावां मोड़ के पास ट्रैक्टर व बाइक में टक्कर बहनोई की मौत, साला जख्मी मृतक गया जिले के गुरारु थाना क्षेत्र के देकुली गांव का रहनेवालाफोटो नंबर-15,16, परिचय- अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजन, भाई की मौत पर बिलखती बहनऔरंगाबाद (ग्रामीण).मदनपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राज मार्ग दो पर बाइक […]

राष्ट्रीय राज मार्ग दो पर खरियावां मोड़ के पास ट्रैक्टर व बाइक में टक्कर बहनोई की मौत, साला जख्मी मृतक गया जिले के गुरारु थाना क्षेत्र के देकुली गांव का रहनेवालाफोटो नंबर-15,16, परिचय- अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजन, भाई की मौत पर बिलखती बहनऔरंगाबाद (ग्रामीण).मदनपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राज मार्ग दो पर बाइक व ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार मोहम्मद इलियास (50 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि इलियास का साला मोहम्मद गोल्डेन घायल हो गया. घटना खरियावां मोड़ के समीप मंगलवार की रात आठ बजे के करीब घटी. बुधवार की सुबह पुलिस ने शव का औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजन घटना से सदमे में थे. मृतक की बहन की चीत्कार अस्पताल परिसर को भेद रही थी. लोग लगातार उसे ढांढ़स बंधा रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद इलियास गया जिले के गुरारु थाना क्षेत्र के देकुली गांव का रहनेवाला था. मंगलवार की शाम अपने साले गोल्डेन के साथ बाइक से औरंगाबाद शहर अपने रिश्तेदार के घर आ रहे थे. खरियावां मोड़ के समीप खिरियावा की तरफ से सड़क पार कर रही ट्रैक्टर अचानक सामने आ गयी. इससे दोनों के बीच टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक सवार इलियास की मौत मौके पर ही हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइक की रफ्तार अधिक थी. ट्रैक्टर को सामने देख बाइक संभल नहीं पाया और सीधे ट्रैक्टर से बाइक टकरा गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर औरंगाबाद भेजवाया. ———————-कार-बाइक की टक्कर में युवक जख्मीस्थिति गंभीर रहने पर चिकित्सकों ने वाराणसी किया रेफर शहर के जेके मोटल के समीप दुर्घटना पुलिस ने ओरा पुल के पास कार चालक को पकड़ औरंगाबाद(ग्रामीण).राष्ट्रीय राज मार्ग दो पर औरंगाबाद शहर के जेके मोटल के समीप कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार अरुण मेहता गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बुधवार की सुबह की है. गभीर रूप से घायल अरुण को स्थानीय लोगों व परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया. इधर, मिली जानकारी के अनुसार अरुण मेहता कोइरी बिगहा गांव का रहनेवाला बताया जाता है. वह अपने बाइक से ससुराल (हरिहरगंज) गया था. बुधवार की सुबह लौटने के दौरान जेके मोटल के समीप पीछे से एक अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी और फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही क्षण में ओरा पुल के समीप कार चालक को पकड़ लिया. इधर, हसौली पंचायत के मुखिया रामजी चौहान ने बताया कि घटना की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. कार चालक को आरोपित बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें