13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरली चौक पर नहीं जलता है हाइमास्ट लाइट

मुरली चौक पर नहीं जलता है हाइमास्ट लाइट फोटो नंबर-4, परिचय- खराब पड़ा हाइमास्टर लाइटरफीगंज (औरंगाबाद).रफीगंज शहर के मुरली चौक पर लगा हाइमास्ट लाइट नहीं जलने से शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रह है. शहर के सौंदर्यीकरण के तहत यह लाइट एक वर्ष पहले लगाया गया था, लेकिन छह माह बाद ही रोशनी […]

मुरली चौक पर नहीं जलता है हाइमास्ट लाइट फोटो नंबर-4, परिचय- खराब पड़ा हाइमास्टर लाइटरफीगंज (औरंगाबाद).रफीगंज शहर के मुरली चौक पर लगा हाइमास्ट लाइट नहीं जलने से शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रह है. शहर के सौंदर्यीकरण के तहत यह लाइट एक वर्ष पहले लगाया गया था, लेकिन छह माह बाद ही रोशनी देना बंद कर दिया. रफीगंज एक बड़ा बाजार है. यहां रेलवे व सड़क मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है. शहर के व्यवसायी गया, दिल्ली, पटना, कोलकाता सहित सुदूर क्षेत्र से व्यवसाय कर लौटते हैं. दिन में तो कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन शाम होते ही जो लोग आते है उन्हें सड़क पर रोशनी का अभाव खटकता है. मनोज कुमार ने बताया कि हाइ मास्ट लाइट जब से खराब हुआ है. चौक शाम होते ही सूना पड़ जाता है. पूर्व उप प्रमुख सह राजद नेता रणविजय यादव ने कहा कि रोशनी शहर की जान होती है. बिजली की सुदृढ़ व्यवस्था के बावजूद मरम्मत के बिना लाइट का नहीं जलना नगर पंचायत की अकमर्णयता साबित हो रही है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी सहाब यहया ने बताया कि मिस्त्री को कई बार लाइट ठीक करने को कहा गया है. अभी वह अवकाश पर है,जैसे ही मिस्त्री आता है लाइट ठीक करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें