नली निर्माण नहीं होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी देवकुंड मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी हो रही परेशानी देवकुंड.गोह प्रखंड के मध्य विद्यालय देवकुंड के पास नाली का निर्माण नहीं होने से मुख्य रोड पर नाली का पानी बहा रहा है, जिससे विद्यालय आने-जाने में छात्र-छात्राओं को फजीहत उठानी पड़ रही है़ इस संबंध में बीपी श्रृंगार स्टोर के सुनील कुमार, बबलु शू स्टोर के मृत्युंजय कुमार, बक्सा दुकानदार कृष्णनंदन यादव, स्टूडियो के अशोक, गौतम हार्डवेयर के मुनेश कुमार, एनएस टेलर कलू अंसारी, संगम फोटो स्टेट के जयप्रकाश विद्यार्थी, पुस्तक भंडार के उमेश का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि के उपेक्षा के कारण आज तक नाली का निर्माण नहीं कराया गया है, जिसके कारण बजबजाती नाली के पानी से हमेशा दुर्गंध निकलते रहता है, जिससे आस-पास के लोगों में महामारी फैलने की आशंका है़ इस समस्या से लोगों का जीना दुभर हो गया है़ छात्रों का कहना है कि विद्यालय आने-जाने में नाली का गंदे पानी से गुजरना पड़ता है, जिसके कारण प्रत्येक दिन कपड़े कीचड़ में गंदे हो जाते है़ं इस समस्या से उच्च विद्यालय देवकुंड के छात्र भी परेशान हैं. छात्रों व व्यवसायियों ने जिलाधिकारी से इस समस्या से निजात दिलाने व गंदगी में दवा का छिड़काव कराने की मांग की है.
BREAKING NEWS
Advertisement
नली नर्मिाण नहीं होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी
नली निर्माण नहीं होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी देवकुंड मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी हो रही परेशानी देवकुंड.गोह प्रखंड के मध्य विद्यालय देवकुंड के पास नाली का निर्माण नहीं होने से मुख्य रोड पर नाली का पानी बहा रहा है, जिससे विद्यालय आने-जाने में छात्र-छात्राओं को फजीहत उठानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement