रजिस्ट्रेशन फाॅर्म में अतिरिक्त रुपये लेने का छात्रों ने किया विरोध दाउदनगर कॉलेज में हंगामे की स्थित होने पर प्राचार्य ने किया समाधान बीए पार्ट वन का रजिस्ट्रेशन फाॅर्म के लिए कर्मचारी मांग रहे थे 400 रुपये (फोटो नंबर-18) परिचय-दाउदनगर कॉलेज में रजिस्ट्रेशन फार्म लेते छात्र(कैंपस पेज के लिए) दाउदनगर (अनुमंडल) दाउदनगर कॉलेज में बीए पार्ट वन का रजिस्ट्रेशन फाॅर्म में गलत तरीके से अतिरिक्त रुपये लेने का छात्र नेताओं ने विरोध किया. कॉलेज में हंगामे जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी,लेकिन प्राचार्य से दूरभाष पर वार्ता के बाद समस्या का समाधान हो गया. छात्र नेता रजनीश कुमार व बाला जी ने बताया कि बीए पार्ट वन के रजिस्ट्रेशन फाॅर्म के लिए कॉलेजकर्मियों द्वारा 400 रुपये की मांग की जा रही थी. जबकि, नामांकन के दौरान ही छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन का शुल्क जमा कर दिया था. सोमवार को करीब साढ़े 10 बजे तक कॉलेज में ताला बंद था. इससे कॉलेज में पहुंचे छात्रों ने मनमाना शुल्क लेने का विरोध करने का निर्णय लिया. छात्र नेताओं ने बताया कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया जाता तो कॉलेज में ताला बंद कर दिया जाता. कॉलेज खुलने पर जब छात्र रजिस्ट्रेशन फाॅर्म के लिए पहुंचे तो उनसे पुन: उक्त रुपये की मांग की जाने लगी,जिसका छात्रों ने विरोध किया. छात्र नेताओं ने प्राचार्य डाॅ गणेश महतो से उनके दूरभाष पर वार्ता की और मनमाना रुपये लिये जाने का विरोध किया. इसके बाद यह व्यवस्था लागू की गयी कि 20 रुपये का रसीद कटा कर छात्र रजिस्ट्रेशन फाॅर्म लेंगे. छात्र नेताओं ने कहा कि मनमाना रुपये लेने का विरोध करने के बाद समस्या का समाधान हुआ, लेकिन सवाल यह भी उठता है कि जिन छात्रों के पहले पैसे लिए जा चुके हैं, उनका क्या होगा. इस पर कॉलेज प्रबंधन को सोचना चाहिए.
BREAKING NEWS
Advertisement
रजस्ट्रिेशन फॉर्म में अतिरक्ति रुपये लेने का छात्रों ने किया विरोध
रजिस्ट्रेशन फाॅर्म में अतिरिक्त रुपये लेने का छात्रों ने किया विरोध दाउदनगर कॉलेज में हंगामे की स्थित होने पर प्राचार्य ने किया समाधान बीए पार्ट वन का रजिस्ट्रेशन फाॅर्म के लिए कर्मचारी मांग रहे थे 400 रुपये (फोटो नंबर-18) परिचय-दाउदनगर कॉलेज में रजिस्ट्रेशन फार्म लेते छात्र(कैंपस पेज के लिए) दाउदनगर (अनुमंडल) दाउदनगर कॉलेज में बीए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement