14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनथुआ में घर में घुस कर की पूरे परिवार की पिटाई

सनथुआ में घर में घुस कर की पूरे परिवार की पिटाई दो महिला सहित चार जख्मी (फोटो नंबर-6,7,8)कैप्शन- अस्पताल में इलाजरत जख्मी(लीड) औरंगाबाद (ग्रामीण) बारुण थाना क्षेत्र के सनथुआ गांव में भूमि विवाद को लेकर एक परिवार पर कहर टूटा है. आधे दर्जन लोगों ने जितनारायण राम के घर घुस कर पत्नी सहित परिजनों की […]

सनथुआ में घर में घुस कर की पूरे परिवार की पिटाई दो महिला सहित चार जख्मी (फोटो नंबर-6,7,8)कैप्शन- अस्पताल में इलाजरत जख्मी(लीड) औरंगाबाद (ग्रामीण) बारुण थाना क्षेत्र के सनथुआ गांव में भूमि विवाद को लेकर एक परिवार पर कहर टूटा है. आधे दर्जन लोगों ने जितनारायण राम के घर घुस कर पत्नी सहित परिजनों की पिटाई की. इसमें दो महिला सहित चार लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी जितनारायण राम, उनकी पत्नी मुन्नी देवी, रीता देवी को ग्रामीणोंं ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. अस्पताल में ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सक डाॅ राजकुमार प्रसाद ने बताया कि मुन्नी देवी व रीता देवी को गहरी चोट है. चिकित्सकों की देख-रेख में इलाज चल रहा है. घटना रविवार की रात की है. सोमवार की सुबह घटना की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और जख्मियों का फर्द बयान लिया. पुलिस को दिये बयान में जितनारायण ने कहा है कि गांव के ही जितू राम, कईल राम व वंशी राम सहित अन्य लोगों ने शराब के नशे में घर के पास आकर गाली गलौज करने लगे, इसके बाद सभी घर में घुस गये. उस समय परिवार के सभी सदस्या खाना खा रहे थे. जब तक कुछ समझते तब तक सभी टूट पड़े. इधर, नगर थानाध्यक्ष के प्रभारी थानाध्यक्ष असलम अली ने बताया कि जख्मियों का फर्द बयान बारुण थाने में प्राथमिकी के लिए भेजा जायेगा. मामला भूमि विवाद से संबंधित हैं. वैसे मारपीट करने वाले लोग भी जख्मियों के परिवार ही हैं. इधर, बारुण थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें