10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीटी रोड पर मंगल बना अमंगल

डेहरी से हाइवा वाहन खरीदने कुजु जा रहे थे व्यवसायीऔरंगाबाद : मंगलवार का दिन हिंदू कैलेंडर और सनातन धर्म के हिसाब से शुभ माना जाता है, लेकिन बारुण थाने के लिए मंगल अमंगल साबित हुआ. इस थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना की दो अलग-अलग घटना घटी. पहली घटना कोचाढ़ गांव के समीप घटी. इसमें केशव […]

डेहरी से हाइवा वाहन खरीदने कुजु जा रहे थे व्यवसायी
औरंगाबाद : मंगलवार का दिन हिंदू कैलेंडर और सनातन धर्म के हिसाब से शुभ माना जाता है, लेकिन बारुण थाने के लिए मंगल अमंगल साबित हुआ. इस थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना की दो अलग-अलग घटना घटी. पहली घटना कोचाढ़ गांव के समीप घटी.

इसमें केशव उच्च विद्यालय की छात्र व इंगलिश गांव निवासी सत्येंद्र चौधरी की 14 वर्षीय बेटी रेणु कुमारी की मौत ट्रक से कुचल कर हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए ट्रक को फूंक दिया. जब तक पुलिस ग्रामीणों को समझा पाती तब तक एक और घटना घट गयी.

राष्ट्रीय राज मार्ग दो (जीटी रोड) पर जनकोप गांव के समीप ट्रैक्टर व बोलेरो के बीच हुई टक्कर में दो व्यवसायी ईश्वर चंद्रवंशी व जितवाहन मिस्त्री की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना पाकर बारुण व रिसियप थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची.

इसी क्रम में हाइवे पेट्रोलिंग वाहन के राहतकर्मी भी पहुंच गये और घायलों व मृतकों को सदर अस्पताल पहुंचाया. साथ ही क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से किनारे किया. दुर्घटना में दोनों वाहनों के परख्चे उड़ गये थे. इस घटना में दोष किस वाहन चालक का है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा. स्थानीय लोगों का कहना था कि रॉग साइड से चालक ट्रैक्टर को घुसा दिया. इसी क्रम में यह घटना घटी.

चीत्कार से दहला अस्पताल

जनकोप गांव के समीप ट्रैक्टर व बोलेरो की टक्कर में दो व्यवसायियों की मौत व छह को जख्मी होने की सूचना उनके परिजनों को मिली, सभी सदर अस्पताल पहुंचे. जो जिस हाल में था वह रोने-चिल्लाने लगा. परिजनों के चीत्कार से सदर अस्पताल का परिसर दहल गया. दर्जनों शहरवासी भी अस्पताल पहुंचे.

हर कोई घटना पर अफसोस जाहिर कर रहा था. परिजनों को भी ढांढ़स बंधाया जा रहा था, लेकिन कहते है कि जिसकी दुनिया उजड़ गयी उसको समझाने के लिए ईश्वर का सांत्वना भी कम पड़ता है.
– सुजीत कुमार सिंह –

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें