मेधावी छात्र-छात्राएं किये गये पुरस्कृत(फोटो नंबर-5) परिचय-छात्र-छात्राआंे पुरस्कृत करते शिक्षाविद रविंद्र सिंह व अन्य हसपुरा (औरंगाबाद)हसपुरा बाजार के छोटी फिल्ड मैदान में न्यूटन इंस्टीट्यूट की ओर से बाल दिवस पर क्विज का आयोजन किया गया. इसमें अलग-अलग ग्रुप बनाया गया था, जिसमें सप्तम, अष्टम व 10वीं के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. प्रतियोगिता के उपरांत मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच संस्था की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. क्विज में 10वीं वर्ग के वर्कल ग्रुप 125 अंक लाकर प्रथम रहे. सप्तम वर्ग के लिटिल स्टार ग्रुप 120 अंक लाकर द्वितीय स्थान व अष्टम वर्ग के रॉक स्टार ग्रुप 115 अंक लाकर तृतीय स्थान पर रहा. वर्कल ग्रुप में प्रिंस, पवन, अविनाश, सोनी, दौलती, निकी को प्रथम समेत निखिल, बिकु, पंकज, पम्मी, नितू, खुशी, धीरेंद्र, अमरेंद्र, इदे्रेश, सिमरन, स्वेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की देखरेख संस्था के आनंद कुमार ने की. मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित करते हुए शिक्षा विद रवींद्र सिंह ने कहा कि आज सभी परीक्षाएं प्रतियोगिता आधारित हो गयी हैं. ऊंचे ओहदे पर पहुंचने के लिए प्रतियोगिता ही एक रास्ता है. इसमें संस्था के शिक्षक संजय कुमार, रजनधारी शर्मा, सियाराम कुमार, विजय सिंह सैनी, गजेंद्र शर्मा, रवि कुमार, ऋषम राज, रॉबिन भारती ने बढ़-चढ़ कर सहयोग किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
मेधावी छात्र-छात्राएं किये गये पुरस्कृत
मेधावी छात्र-छात्राएं किये गये पुरस्कृत(फोटो नंबर-5) परिचय-छात्र-छात्राआंे पुरस्कृत करते शिक्षाविद रविंद्र सिंह व अन्य हसपुरा (औरंगाबाद)हसपुरा बाजार के छोटी फिल्ड मैदान में न्यूटन इंस्टीट्यूट की ओर से बाल दिवस पर क्विज का आयोजन किया गया. इसमें अलग-अलग ग्रुप बनाया गया था, जिसमें सप्तम, अष्टम व 10वीं के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. प्रतियोगिता के उपरांत मेधावी छात्र-छात्राओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement