साइकिल से गिर कर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की मौत (दो खबर) रफीगंज(औरंगाबाद)उच्च विद्यालय गाजी करमा के चतुर्थर्गीय कर्मचारी रामजतन सिंह (59) की मौत साइकिल से गिर कर हो गयी. उनके पुत्र संजय सिंह ने बताया कि शाम के समय बाजार गये थे. लौटने के क्रम में महाराजगंज रोड में गिर पड़े और उनकी मौत हो गयी. अपने पीछे पत्नी सावित्री देवी, पुत्र संजय सिंह सहित दो पुत्री को छोड़ गये हैं. कर्मचारी का शव जैसे ही घर पहुंचा मातम छा गया. सूचना पर पूर्व मुखिया समदर्शी, प्रधानाध्यापक शत्रुधन प्रसाद, दिलीप पाठक सहित रफीगंज के शिक्षक उनके घर पहुंचे तथा परिजनों को सांत्वना देने का प्रयास किया. पता चला है कि उनके घर छठ पर्व की तैयारी चल रही थी. कुछ परिजन भी छठ पर्व में शामिल होने के लिए आये हुए हैं. उनके पुत्र ने बताया कि गया जिले के कोच थाना अंतर्गत बलखोरा गांव के निवासी हैं तथा उच्च विद्यालय गाजी करमा में मेरे पिता चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे. चार माह बाद रिटायर होनेवाले थे.मारपीट में तीन घायल रफीगंज (औरंगाबाद)रफीगंज थाना क्षेत्र के खैरा गांव में घर के बंटवारा को लेकर मारपीट की घटना में कृष्णा दास, उनकी पत्नी धनमतिया देवी, पुत्र राम प्रकाश दास घायल हो गये. घायलों का इलाज पीएचसी रफीगंज में किया गया. कृष्णा दास के बयान पर भतीजा अर्जुन दास, रंजन दास को नामजद आरोपित बनाया गया है. थानाध्यक्ष अंजय चौधरी ने बताया कि अर्जुन दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
साइकिल से गिर कर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की मौत (दो खबर)
साइकिल से गिर कर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की मौत (दो खबर) रफीगंज(औरंगाबाद)उच्च विद्यालय गाजी करमा के चतुर्थर्गीय कर्मचारी रामजतन सिंह (59) की मौत साइकिल से गिर कर हो गयी. उनके पुत्र संजय सिंह ने बताया कि शाम के समय बाजार गये थे. लौटने के क्रम में महाराजगंज रोड में गिर पड़े और उनकी मौत हो गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement