दुधमी को हरा अंबा की टीम बनी चैंपियन (फोटो नंबर-103) परिचय- उदघाटन समारोह में उपस्थित अधिकारी कुटुंबा (औरंगाबाद)न्यू आदर्श फुटबॉल टूर्नामेंट मिर्जापुर द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को दुधमी व अंबा के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन मुखिया शकुंतला देवी ने किया. उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए और एक-दूसरे से सीख लेनी चाहिए . 70 मिनट तक के खेल में दोनों टीम की ओर से एक भी गोल नहीं दागा जा सका. समय समाप्त होने पर क्लब की ओर से दोनों टीमों को 5-5 पैनालटी शूट मारने को कहा गया. अंबा की ओर से तीन व दुधमी की ओर से दो गोल हुए. इस तरह से अंबा की टीम ने तीन-दो से मैच को जीत लिया. पुरस्कार वितरण समारोह को मुखिया रमता प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया डाॅ विनोद मेहता, सरपंच प्रतिनिधि नेसार अहमद, प्रेम सिंह चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया. इस मौके पर अंबा के कप्तान टिंकु कुमार, दुधमी के कप्तान धनंजय कुमार सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद साहु आदि थे. रेफरी की भूमिका जितेंद्र कुमार मेहता ने निभाया. पैनालटी शूट से मैच जीत हार करार देने को लेकर दुधमी के कप्तान धनंजय ने आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि इस तरह से निर्णय देकर खिलाड़ियों के प्रतिभा को ठेस पहुंचा जा रहा है.
Advertisement
दुधमी को हरा अंबा की टीम बनी चैंपियन
दुधमी को हरा अंबा की टीम बनी चैंपियन (फोटो नंबर-103) परिचय- उदघाटन समारोह में उपस्थित अधिकारी कुटुंबा (औरंगाबाद)न्यू आदर्श फुटबॉल टूर्नामेंट मिर्जापुर द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को दुधमी व अंबा के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन मुखिया शकुंतला देवी ने किया. उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement