24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार सूर्य कुंड तालाब पर व्रति नहीं करेंगे खरना

इस बार सूर्य कुंड तालाब पर व्रति नहीं करेंगे खरनाऔरंगाबाद (नगर)देव में छठ व्रत करनेवाले श्रद्धालु इस बार सूर्य कुंड तालाब पर खरना नहीं कर सकेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. जानकारी देते हुए जिलाधिकारी कंवज तनुज ने बताया कि पहले व्रति खरना के दिन तालाब में स्नान […]

इस बार सूर्य कुंड तालाब पर व्रति नहीं करेंगे खरनाऔरंगाबाद (नगर)देव में छठ व्रत करनेवाले श्रद्धालु इस बार सूर्य कुंड तालाब पर खरना नहीं कर सकेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. जानकारी देते हुए जिलाधिकारी कंवज तनुज ने बताया कि पहले व्रति खरना के दिन तालाब में स्नान करने के बाद वहीं पर खरना करते थे. पर, इस बार सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रतिबंध लगा दिया गया है. तालाब में सिर्फ व्रति अर्घ अर्पित करेंगे. देव मेला क्षेत्र में वाहन प्रवेश पर रोकदेव छठ मेला क्षेत्र में इस बार वाहनों के प्रवेश पर जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है. वाहनों को पार्क करने के लिए अलग-अलग स्थान चिह्नित किये गये हैं. जीटी रोड से आने वाले बड़े वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर महाराणा प्रताप कॉलेज परिसर, अंबा की ओर से आनेवाले वाहन सिंचाई भवन के पास, केताकी की ओर से आने वाले वाहन केताकी तीनमुहान के दक्षिण चांदपुर गांव की सड़क पर लगाने की व्यवस्था की गयी है. तालाब के पास पटाखा छोड़ने पर प्रतिबंधसूर्यकुंड तालाब, सूर्य मंदिर के आसपास पटाखा जलाने पर इस बार प्रतिबंध लगाया गया है. यह व्यवस्था भी पहली बार की गयी है. इसके अलावे जिलाधिकारी ने कहा है कि अफवाहों पर लोगों को ध्यान देने की जरूरत नहीं है. जहां से भी अफवाह फैलाने की सूचना मिलती है. वे सीधे प्रशासन को सूचित करें. इसके लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है. जो हमेशा कार्य करेगा.यहां करें शिकायतजिलाधिकारी – 9473191261, 06186-223168पुलिस अधीक्षक – 9431822974,06186-222201एसडीओ – 9473191263, 06186-223122एसडीपीओ – 9431800106, देव थानाध्यक्ष – 9431822235

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें