बाल दिवस . कहीं केक काट, तो कहीं कार्यक्रम कर चाचा नेहरू की मनायी गयी जयंती युवाओं के प्रयास से ही देश का विकास (फोटो नंबर-16,17)कैप्शन- क्लीनिक में बच्चों को निशुल्क इलाज करते डा.चंद्रशेखर प्रसाद, कार्यक्रम का उद्घाटन करते जिप अध्यक्ष रंजू देवी व अन्य(लीड) औरंगाबाद (नगर) शनिवार को जिले में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कहीं केक काट कर तो कहीं कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों ने चाचा नेहरू को याद किया. इस मौके पर शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ चंद्रशेखर प्रसाद के क्लिनिक में बाल दिवस के अवसर पर सैकड़ों बच्चों का इलाज नि:शुल्क किया गया. डाॅ चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि चाचा नेहरू बच्चों के प्रेरणाश्रोत थे. बाल दिवस के मौके पर क्लिनिक द्वारा वर्ष 1995 से लगातार नि:शुल्क इलाज किया जाता है. इस बार भी लगभग तीन सौ बच्चों को नि.शुल्क में इलाज किया गया. बच्चों को टॉफी, कलम, पेंसिल व पेंटिंग के सामान भी दिये गये. इस दौरान क्लिनिक सहायक मनोज कुमार, सरोज कुमार, राजेश कुमार, कमलेश प्रसाद, दिनेश प्रसाद, उदय यादव सहित अन्य बच्चों की देखभाल में लगे रहे. नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा सदर अस्पताल स्थित रेडक्रॉस के सभागार में स्थापना दिवस के साथ-साथ चाचा नेहरू की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पर्षद अध्यक्ष रंजू देवी, इंद्रेश्वर कुमार, जिला समन्वयक केके सिंह, उज्जवल सिंह व दीपक कुमार ने दीप जला कर किया. इस मौके पर रंजू देवी ने कहा कि युवा से ही देश का विकास संभव है. जब तक युवा आगे नहीं आयेंगे तब तक लोग आगे नहीं बढेंगे. युवाओं की भागीदारी हर जगह होनी चाहिए. केके सिंह ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा आज हर गांव में युवा मंडल व महिला मंडल बना विकास किया जा रहा है. सबसे पहले गांव का विकास होना चाहिये तभी देश आगे बढेगा. इस मौके पर नीवन कुमार, प्रभात कुमार, राष्ट्रीय युवा कोर रूपा कुमारी, चंद्रमुनी कुमारी, सौलंकी शेखर, रचना कुमारी, सुजीत कुमार, धर्मेन्द्र, राजेश आदि उपस्थित थे. इधर, कांसेप्ट कॉमर्स कोचिंग सेंटर में छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से चाचा नेहरू की जयंती मनायी. इस दौरान शिक्षक पिंटू कुमार ने कहा कि चाचा नेहरू शिक्षा को हमेशा उच्च स्तर तक ले जाने का प्रयास किया था और बच्चों से हमेशा घूलमिल कर रहा करते थे. इस मौके पर दिव्या, मानसी, आयुष, शालनी, सोनल, अंजली, रवि, अभिषेक आदि उपस्थित थे.
Advertisement
बाल दिवस . कहीं केक काट, तो कहीं कार्यक्रम कर चाचा नेहरू की मनायी गयी जयंती
बाल दिवस . कहीं केक काट, तो कहीं कार्यक्रम कर चाचा नेहरू की मनायी गयी जयंती युवाओं के प्रयास से ही देश का विकास (फोटो नंबर-16,17)कैप्शन- क्लीनिक में बच्चों को निशुल्क इलाज करते डा.चंद्रशेखर प्रसाद, कार्यक्रम का उद्घाटन करते जिप अध्यक्ष रंजू देवी व अन्य(लीड) औरंगाबाद (नगर) शनिवार को जिले में देश के प्रथम प्रधानमंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement