23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्य मंदिर तालाब पर रहेंगे चार गोताखोर

सूर्य मंदिर तालाब पर रहेंगे चार गोताखोरफोटो नंबर-9)परिचय- दाउदनगर का सूर्य मंदिर तालाब घाट दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर के मौलाबाग स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर तालाब पर श्री सूर्य मंदिर न्यास समिति द्वारा छठ पूजा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. सूर्य मंदिर तालाब पर छठ के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर छठव्रत करते […]

सूर्य मंदिर तालाब पर रहेंगे चार गोताखोरफोटो नंबर-9)परिचय- दाउदनगर का सूर्य मंदिर तालाब घाट दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर के मौलाबाग स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर तालाब पर श्री सूर्य मंदिर न्यास समिति द्वारा छठ पूजा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. सूर्य मंदिर तालाब पर छठ के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर छठव्रत करते हैं. श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है. न्यास समिति के अध्यक्ष एसडीओ होते हैं. समिति के सचिव डाॅ संजय कुमार सिंह ने बताया कि समरसेबल पाइप द्वारा तालाब में पानी भरवाया जा रहा है. नगर पंचायत के माध्यम से घाटों की सफाई करायी जा रही है. 15 नवंबर को टोला सेवक व प्रेरक घाट की सफाई करेंगे. पूर्व की तरह ही न्यास समिति द्वारा रोशनी व सजावट का व्यापक प्रबंध किया जायेगा. रात में रूकने वाले छठ व्रतियों के ठहरने के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में छह टेंट लगाये जायेंगे. नहाय-खाय से लेकर पारण तक चार गोताखोर तैनात रहेंगे. सूर्य मंदिर तालाब में रस्सी व लाल कपड़ा के माध्यम से संकेत सूचक लगा कर श्रद्धालुओं से अपील की जायेगी कि आगे गहरा पानी है. सिंचाई विभाग के आइबी, ब्लॉक मोड़ व मौलाबाग मोड़ पर बैरिकेडिंग करायी जायेगी. मेला व सूर्य मंदिर तालाब परिसर में लोग पैदल ही आवागमन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सूर्य मंदिर तालाब पर लगभग 10 हजार छहव्रती पहुंचते हैं. इनमें से करीब तीन से पांच हजार श्रद्धालु रात में यहीं रूक जाते हैं, जो पारण के बाद वापस घर लौटते हैं. उन्होंने बताया कि सभी श्रद्धालुओं को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए समिति तैयारी कर रही है. ताकि व्रतियों को कोई असुविधा न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें