औरंगाबाद (ग्रामीण) : नगर थाना क्षेत्र के जसोइया मोड़ पर अवैध शराब कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नगर थाने के दारोगा श्रीनाथ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मंगलवार की शाम श्रीनाथ के नेतृत्व में जसोइया मोड़ के पास छापेमारी की गयी. पुलिस को देखते ही भोला राम नामक व्यक्ति भागने लगा.
पुलिस ने उसे दौड़ कर पकड़ा. इसके गुमटी से दो सौ एमएल का 50 पाउच, 180 एमएल का 10 पीस शराब बरामद किया गया है. सभी शराब अवैध थे. भोला राम के पास शराब बेचने का कोई लाइसेंस नहीं था.
नगर थानाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने बताया कि गिरफ्तार शराब विक्रेता को प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत जेल भेज दिया गया है. इन्होंने यह भी बताया कि अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध नगर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. अवैध विक्रेताओं को बख्शा नहीं जायेगा.