कुटुंबा (औरंगाबाद) : अकाल–सुखाड़ से जूझ रहे किसानों की दयनीय स्थिति का देख कर कुटुंबा प्रखंड के किसान उत्थान समिति के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया.
धरना के माध्यम से उन्होंने बीडीओ को यहां की स्थिति से अवगत कराया. समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि धान रोपने का समय समाप्त हो गया और अब तक बारिश नहीं हुई है. कुटुंबा प्रखंड में भदई सब्जी, अरहर, मक्का आदि की फसल भी मारी गयी है. यहां तक की प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्रों में पेयजल के लिए भी हाहाकार मचा हुआ है.
धरना दे रहे लोगों की मांगों में कुटुंबा प्रखंड को अकाल क्षेत्र घोषित करके तत्काल राहत कार्य चलाना, किसानों के ऊपर सभी प्रकार बकाये ऋण को माफ किया जाना, उत्तर कोयल नहर व हड़ियाही नहर में सिंचाई के लिए नियमित पानी का आपूर्ति कराना, पिछले वर्ष के डीजल पटवन अनुदान की राशि वितरण करना, मनरेगा में व्याप्त धांधली व अनियमितताओं की जांच कराना, बीपीएल से वंचित गरीबों को बीपीएल सूची में नाम दर्ज कराना, सभी प्रकार के पेंशन अविलंब लाभुकों के बीच वितरण कराया जाना, सभी विद्यालयों में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों के बीच छात्रवृत्ति का भुगतान कराया जाना तथा वर्मा पंचायत में 2010-11 से लेकर 2013-14 तक के इंदिरा आवास के राशि का भुगतान, लाभुकों के बीच मुहैया कराना शामिल है.
अध्यक्ष ने अधिकारियों से बताया है कि उक्त मांगों पर विचार नहीं किया जायेगा, तो किसान बाध्य होकर आंदोलन करेंगे. इस दौरान मांगों से संबंधित पत्र बीडीओ को सौंपा गया. इस अवसर पर आलोक सिंह, कर्मदेव पासवान, दीनबंधु सिंह, नागेंद्र सिंह, लखन यादव, शंकर साव, सुदामा राम, कुलदीप राम, लक्ष्मण मेहता, देवकी मेहता व अन्य उपस्थित थे.