औरंगाबाद कार्यालय : वरिष्ठ कांग्रेस नेता व बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि रहे महेश नारायण सिंह का निधन हो गया है. 86 वर्ष की उम्र में इन्होंने अंतिम सांस रविवार को दो बजे दिन में ली.
औरंगाबाद शहर के बराटपुर मुहल्ला स्थित इनके आवास पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, जिला जदयू अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, राजद नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह, सरपंच संघ के जिला प्रवक्ता रवींद्र सिंह, समाजसेवी राजीव पटवर्धन, जदयू नेता तेजेंद्र सिंह, नंद किशोर प्रसाद, जदयू युवा जिलाध्यक्ष निलमणि कुमार, जदयू नेता अजिताभ सिंह, सत्येंद्र चंद्रवंशी, कांग्रेस नेता आनंद शंकर सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.
उनका पार्थिव शरीर इनके भाई व जदयू वरिष्ठ नेता डॉ शंकर दयाल सिंह व परिजनों के साथ पैतृक गांव सलैया लेकर गये, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. महेश नारायण सिंह के पार्थिव शरीर पर औरंगाबाद में ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा केरल के राज्यपाल निखिल कुमार द्वारा भेजा गया माला समर्पित किया गया.
महेश नारायण सिंह की जीवनी
25 दिसंबर, 1927 को महेश सिंह का जन्म मदनपुर प्रखंड के सलैया गांव में हुआ था. 1947 में वह मदनपुर थाना कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने. 1950 में जगलाल महतो की अध्यक्षता वाली गया जिला कांग्रेस के प्रथम सदस्य बने. 1949 में आजादी के बाद राजस्थान के जैतपुर में आयोजित कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन में शामिल हुए. 1958 से 1986 तक सलैया ग्राम पंचायत के मुखिया रहे.
1971 में कांग्रेस के बड़े विभाजन के बाद मुंबई में हुए कांग्रेस के सम्मेलन में शामिल हुए. 1971 में मदनपुर प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष बने, 1974 में औरंगाबाद डिस्ट्रिक्ट बोर्ड के सदस्य बने. 1978 के दिसंबर में औरंगाबाद में कांग्रेस के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तार किये गये. केंद्रीय कारा गया में 21 दिन तक बंद रहे, फिर जिला कांग्रेस के महासचिव उपाध्यक्ष बने. तीन बार केंद्रीय सहकारी बैंक औरंगाबाद में निदेशक मंडल के सदस्य चुने गये. दो बार बिहार प्रदेश कांग्रेस के सदस्य चुने गये.
सजग राजनीतिज्ञ थे महेश बाबू
संवेदना व्यक्त करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने कहा कि वह आजीवन संघर्ष करते रहे और कभी भी विचारों से समझौता नहीं किया. वह एक सजग राजनीतिक कार्यकर्ता थे. जिले के विकास के लिए बराबर आवाज उठाते रहे.
इनके निधन पर कांग्रेस नेता धीरेंद्र कुमार सिंह ने भी संवेदना जतायी है. जिला कांग्रेस कमेटी ने कहा कि उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में नहीं की जा सकती.
संवेदना व्यक्त करनेवालों में जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष श्यामबली पासवान, प्रवक्ता राम विलास सिंह, अरविंद शर्मा, मृत्युंजय कुमार सिंह, राकेश कुमार पप्पू, कौकब कादरी, राजेश राम, कुमार योगेंद्र नारायण सिंह, अधिवक्ता नागेश्वर प्रसाद सिंह, अनिल कुमार सिंह, देव नारायण यादव, महेंद्र यादव, इरफान अंसारी, रासीद अली खां, श्याम बिहारी सिंह, लव कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह आदि शामिल हैं.