ओबरा (औरंगाबाद). सरकार द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि को कार्य करने के लिए अधिकार तो दे दिया गया है, लेकिन जनप्रतिनिधि इसका नाजायज फायदा उठा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, खुदवां गांव के हरेंद्र शर्मा, मुखिया शर्मा, कौशल शर्मा व झलक शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति तेतरी देवी द्वारा गांव में निजी व्यक्ति के दरवाजे पर चापाकल लगाया जा रहा है. गांव के अरुण कुमार, जितन मिस्त्री व धर्मदेव शर्मा के निजी मकान पर पंचायत समिति द्वारा चापाकल लगाये गये हैं. इसके लिए स्थानीय पदाधिकारी द्वारा भी कोई खोज खबर नहीं की जा ही है. इसके कारण प्रशासन के विरुद्ध लोगों में आक्रोश उत्पन्न है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की मिलीभगत से यह काम कराये जा रहे हैं. साथ ही समिति द्वारा दो हजार रुपये की भी मांग की जा रही है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि पंचायत समिति अपने अधिकार का स्वयं धज्जियां उड़ा रहे हैं. उन्हें यह भी नहीं पता है कि किस स्थल पर सरकारी योजनाओं का लाभ देना चाहिए. इस संबंध में बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने बताया कि पंचायत समिति द्वारा गाड़े गये चापाकल की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
निजी जमीन में गाड़े जा रहे चापाकल
ओबरा (औरंगाबाद). सरकार द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि को कार्य करने के लिए अधिकार तो दे दिया गया है, लेकिन जनप्रतिनिधि इसका नाजायज फायदा उठा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, खुदवां गांव के हरेंद्र शर्मा, मुखिया शर्मा, कौशल शर्मा व झलक शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति तेतरी देवी द्वारा गांव में निजी व्यक्ति के दरवाजे पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement