कुटुंबा(औरंगाबाद) कर्मा बसंतपुर पैक्स के पांच सदस्यों ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. सदस्यों ने इस संबंध में एक शपथ पत्र सहायक निबंधक पदाधिकारी मोहम्मद शाहनवाज को प्रस्तुत किया है. शपथ पत्र में सदस्यों ने बताया कि गलतफहमी में अपना त्याग पत्र दिये थे. मालूम हो कि आपसी तनाव को लेकर पांच सदस्य एक साथ अपना त्याग पत्र दिये थे, जिससे पैक्स का कार्य बाधित हो गया था. सहायक निबंधक पदाधिकारी ने बताया कि सदस्यों का इस्तीफा वापस हो गया है. रिसियप में लगा राजस्व शिविर कुटुंबा (औरंगाबाद) प्रखंड के रिसियप नागरिक सुविधा केंद्र मंे राजस्व शिविर का आयोजन कर दाखिल खारिज व अन्य आवेदन लिये गये. सीओ ठुइया उरांव ने बताया कि शिविर में सात बेदखली, 22 दाखिल खारिज व एक एलपीसी का आवेदन प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही दो हजार से अधिक राजस्व वसूली की बात भी उन्होंने कही. शिविर में भरौंधा, कर्मा बसंतपुर, बैरांव, घेउरा, रिसियप पंचायतों के किसान शामिल हुए. सीओ ने बताया कि लिये गये सभी आवेदन का निष्पादन 23 दिसंबर के शिविर में किया जायेगा. इस अवसर पर प्रभारी सीआइ रामजन्म सिंह, नरसिंह, अभिराम, निर्मल कुमार सिंह आदि थे.माओवादियों ने की थी रवींद्र की हत्याकुटुंबा (औरंगाबाद)नवीनगर थाना क्षेत्र के भटकुर निवासी रवींद्र पासवान की हत्या की जिम्मेवारी माओवादियों ने ली है. इस आशय का बयान जारी कर सब जोनल कमेटी के सदस्य ने बताया कि रवींद्र पुलिस की मुखबिरी करता था और टीपीसी का समर्थक था. विदित हो कि नवीनगर पुलिस ने शिवपुर गांव के बधार से उक्त व्यक्ति के शव को बरामद किया था. मामले को लेकर नवीनगर थाने में प्राथमिक दर्ज है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पैक्स सदस्यों ने वापस लिया इस्तीफा(तीन खबर)
कुटुंबा(औरंगाबाद) कर्मा बसंतपुर पैक्स के पांच सदस्यों ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. सदस्यों ने इस संबंध में एक शपथ पत्र सहायक निबंधक पदाधिकारी मोहम्मद शाहनवाज को प्रस्तुत किया है. शपथ पत्र में सदस्यों ने बताया कि गलतफहमी में अपना त्याग पत्र दिये थे. मालूम हो कि आपसी तनाव को लेकर पांच सदस्य एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement