औरंगाबाद (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के समीप रविवार को ऑटो से कुचल जाने के कारण 18 वर्षीय युवक श्रवण प्रजापत, निवासी पटवना, थाना जम्होर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया, लेकिन पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
घटना के बारे में बताया जाता है कि जख्मी युवक देव से सूर्य मंदिर में पूजा कर अपने गांव लौट रहा था. जैसे ही ओवरब्रिज के समीप पहुंचा कि उसे अनियंत्रित टेंपो ने कुचल दिया, जिससे वह जख्मी हो गया. जख्मी युवक पटनवा गांव के कृष्णा प्रजापत का बेटा बताया जाता है.