ओबरा (औरंगाबाद) : ओबरा प्रखंड के खुदवां थाना क्षेत्र के लसड़ा गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को नक्सलियों द्वारा किसलिए फूंका है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.
बताया जाता है कि लसड़ा मोड़ से लसड़ा प्राथमिक विद्यालय तक दो किलोमीटर तक सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मांतेश्वरी कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा था, जिसमें जेसीबी को लगाया गया था.
निर्माण कार्य के संवेदक व पूर्व प्रखंड प्रमुख दिलीप कुमार सिंह ने दूरभाष बताया कि घटना को अंजाम देने के कारणों की जानकारी उनको नहीं है. नक्सलियों द्वारा न तो लेवी मांगी गयी है और न ही किसी तरह की कोई बात उनसे हुई है.
नक्सलियों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने के बाद निर्माण कार्य फिलहाल बंद हो गया है. निर्माण कार्य में लगे मजदूर भी काफी दहशत में हैं.
खुदवां में सक्रिय हुए नक्सली
खुदवां थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा यह पहली घटना को अंजाम नहीं दिया गया है, बल्कि इसके पूर्व अहिरारी -पुनपुन नदी पुल के निर्माण में लगे एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर को जला दिया था. इसके बाद इसी थाना क्षेत्र के मेघपुर गांव में हो रहे सड़क निर्माण कार्य में लगे दो ट्रैक्टर व जेसीबी को फूंक दिया था. इसके बावजूद पुलिस इस क्षेत्र में विशेष चौकसी नहीं बरत रही है. इसी का कारण है कि नक्सली लगातार घटना का अंजाम दे रहे हैं.