21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंबा में उप मुखिया का चुनाव महीनों से लंबित

अविश्वास पारित होने के दो माह बाद भी नहीं हो सका चुनावआंदोलन की तैयारी में है वार्ड सदस्यअंबा (औरंगाबाद)अंबा पंचायत के उप मुखिया के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हुए दो महीना से अधिक बीत गया, पर अब तक चुनाव नहीं हो सका है. अधिकारियों की इस रवैये से अंबा के वार्ड सदस्य काफी क्षुब्ध है […]

अविश्वास पारित होने के दो माह बाद भी नहीं हो सका चुनावआंदोलन की तैयारी में है वार्ड सदस्यअंबा (औरंगाबाद)अंबा पंचायत के उप मुखिया के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हुए दो महीना से अधिक बीत गया, पर अब तक चुनाव नहीं हो सका है. अधिकारियों की इस रवैये से अंबा के वार्ड सदस्य काफी क्षुब्ध है और वे आंदोलन की रणनीति तय कर रहे हैं. सदस्यों ने इसके लिए कई बार आवेदन देकर गुहार भी लगाये. विगत 13 सितंबर को अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक बुला कर वोटिंग कराया गया था. वोटिंग में उप मुखिया के पक्ष में मात्र एक वोट, जबकि विरोध में 10 वोट मिला था. अविश्वास प्रस्ताव पारित हुए दो महीने होने वाला है, पर चुनाव की तिथि निर्धारित नहीं किया गया. वार्ड सदस्य पुकार सोनी ने बताया कि 16 जून को अंबा पंचायत के वार्ड सदस्यों द्वारा उप मुखिया के खिलाफ मुहिम छेड़ा गया था. इसके लिए सदस्यों ने अनशन करने से संबंधित सूचना बीडीओ को दिया. सदस्यों का रुख आंदोलन की ओर देखते हुए कार्रवाई की गयी और 13 सितंबर को अविश्वास प्रस्ताव का वोटिंग कराया गया. इस तरह के टाल मटोल से वार्ड सदस्य अनशन के मूड में है. इस संबंध में बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि उप मुखिया का चुनाव संबंधित फाइल जिला के अधिकारियों के पास भेजा गया है. डीपीआरओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि संबंधित फाइल को जिलाधिकारी के पास भेजा गया है. चुनाव की तिथि राज्य स्तर से तय की जायेगी इसके बाद चुनाव कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें