22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराणा प्रताप फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना औरंगाबाद

देव : गुरुवार को प्रखंड के बेढ़नी खेल मैदान में महाराणा प्रताप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच औरंगाबाद और कुटुंबा क्लब के बीच खेला गया. दोनों ही टीम के खिलाड़ी एक दूसरे पर हावी रहे. खेल के दूसरे हाफ में औरंगाबाद के खिलाड़ियों ने अाक्रामक खेल दिखाते हुए दो गोल दाग टूर्नामेंट पर कब्जा जमा […]

देव : गुरुवार को प्रखंड के बेढ़नी खेल मैदान में महाराणा प्रताप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच औरंगाबाद और कुटुंबा क्लब के बीच खेला गया. दोनों ही टीम के खिलाड़ी एक दूसरे पर हावी रहे. खेल के दूसरे हाफ में औरंगाबाद के खिलाड़ियों ने अाक्रामक खेल दिखाते हुए दो गोल दाग टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया.

वैसे इस टूर्नामेंट का आयोजन स्व सत्येंद्र सिंह के स्मृति में किया गया था. मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित सांसद सुशील कुमार सिंह ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया. इस दौरान मगध पब्लिक स्कूल के बच्चों ने उनका स्वागत किया. संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि फुटबॉल बेहद ही लोकप्रिय खेल है.
बेढ़नी कमेटी द्वारा टूर्नामेंट आयोजित कर प्रतिभाओं को तराशने का काम किया गया है. खिलाड़ियों से कहा कि फाइनल मैच में कोई जीता नहीं बल्कि विजेता उप विजेता होता है . खेल में पूरी तरह अनुशासन दिखा . सांसद ने सीएए और एनआरसी पर बोलते हुए कहा कि हमारी संस्कृति पर खतरा है सीएए का विरोध किया जाना.
कार्यक्रम के दौरान सांसद ने बेढ़नी खेल मैदान की चाहरदीवारी निर्माण की घोषणा की. कार्यक्रम में देव के उप प्रमुख मनीष कुमार, भाजपा नेता रविंद्र शर्मा ,समिति के अध्यक्ष सुरेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह ,संयोजक मनोज सिंह, दिलीप राज, योगेंद्र पांडेय, संजय पांडेय, जगदीश पासवान, कामख्या सिंह ,अनिल मेहता ,सच्चिदानंद रजक,धीरेंद्र सिंह,नरेश सिंह ,मृत्युंजय सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें