औरंगाबाद कार्यालय : आखिरकार नागा बिगहा सड़क की जर्जर स्थिति पर नगर पर्षद का ध्यान गया. लगभग दो हजार की आजादी को सीधे तौर पर जोड़ने और हजारों लोगों को लाभान्वित करने वाली नागा बिगहा सड़क का निर्माण कार्य दशहरा व दीपावली के बीच शुरू हो जायेगा. सड़क निर्माण की तमाम प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी है. एक तरह से राशि का आवंटन भी हो चुका है. बस देर है तो बरसात छंटने की.
Advertisement
नागा बिगहा सड़क के बहुरेंगे दिन
औरंगाबाद कार्यालय : आखिरकार नागा बिगहा सड़क की जर्जर स्थिति पर नगर पर्षद का ध्यान गया. लगभग दो हजार की आजादी को सीधे तौर पर जोड़ने और हजारों लोगों को लाभान्वित करने वाली नागा बिगहा सड़क का निर्माण कार्य दशहरा व दीपावली के बीच शुरू हो जायेगा. सड़क निर्माण की तमाम प्रक्रियाएं पूरी कर ली […]
नगर पर्षद के मुख्य पार्षद उदय गुप्ता व उप मुख्य पार्षद शोभा सिंह ने बताया कि नागा बिगहा सड़क की जर्जर स्थिति से वे खुद परेशान थे. अब तमाम समस्याएं दूर कर ली गयी है. दशहरा समाप्ति के तुरंत बाद निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.
नगर पर्षद दो करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण करायेगा. जेके होटल से हाईवे तक सड़क के किनारे नाले का निर्माण भी होगा. इसके बाद आम लोगों को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी. क्षत्रिय नगर सड़क के निर्माण के संबंध में बताया कि चालू वर्ष के अंत तक निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. गौरतलब है कि शहर के नागा बिगहा मुहल्ले के लोग वर्षों से सड़क खराब होने से परेशान है.
इस सड़क में कई स्कूल और कोचिंग संस्थान भी है. यहां पढ़ने वाले हजारों बच्चे प्रतिदिन नालियों की पानी के बीच से होकर गुजरते है. नागा बिगहा के लोगों ने कई दफे नगर पर्षद से लेकर जिला प्रशासन तक सड़क निर्माण के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया, पर सुनवाई होने में वर्षों लग गया. आखिरकार नगर पर्षद ने आम लोगों की समस्याओं के समाधान का बीड़ा उठाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement