औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में मदनपुर थाना क्षेत्र के मुंशी बिगहा गांव में 4 कट्ठा जमीन के लिए दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में मुंशी बिगहा गांव निवासी सुधीर यादव की मौत हो गयी. जबकि, मंटू यादव गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में किये जाने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बड़े चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया है.
जानकारीके मुताबिक, सुधीर यादव व बनौखर निवासी मनोज शर्मा के बीच विवाद चल रहा था. सुधीर यादवजब खेती करने के लिए पहुंचे तो मनोज शर्मा के पुत्र शशि कुमारने ऐसा करने से मना किया. जिसके बाद विवाद बढ़ गया और गोलीबारी शुरू हो गयी.इसदौरान सुधीर की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलतेही मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी मौके पर पहुंचे और मनोज शर्मा व शशि को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीनमेंजुटी है.