Advertisement
औरंगाबाद : पिता ने छोटे के साथ मिलकर बड़े बेटे को मार डाला
पत्नी ने ससुर, सास, देवर व ममेरे ससुर पर दर्ज करायी प्राथमिकी औरंगाबाद : जिले के नरारी कलां खुर्द थाना क्षेत्र के सेधो खाप गांव में एक पिता ने अपने बड़े बेटे के साथ मिलकर छोटे बेटे की गला दबा कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद गांव ही नहीं आसपास के इलाके में […]
पत्नी ने ससुर, सास, देवर व ममेरे ससुर पर दर्ज करायी प्राथमिकी
औरंगाबाद : जिले के नरारी कलां खुर्द थाना क्षेत्र के सेधो खाप गांव में एक पिता ने अपने बड़े बेटे के साथ मिलकर छोटे बेटे की गला दबा कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद गांव ही नहीं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक हत्यारों ने साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव का अंतिम संस्कार कर दिया था.
घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. मृतक की पहचान मुन्ना यादव के रूप में हुई. इस मामले में मृतक की पत्नी रंजू देवी ने नरारी कलां खुर्द थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इससे ससुर जनेश्वर यादव, सास मानव देवी, देवर राजू यादव व ममेरा ससुर भानु सिंह को आरोपित बनाया है.
पुलिस को दिये बयान में रंजू देवी ने कहा है कि पिछले दो वर्षों से जमीन बंटवारे को लेकर घर में कलह का माहौल था. झगड़ा-झंझट होते रहता था. तीन जुलाई (बुधवार) की रात आठ बजे उसके पति जो वाहन चलाते थे, वे घर पहुंचे. उनके अाने के थोड़ी देर बाद जमीन बंटवारे को लेकर बहस शुरू हो गयी.
इसी बीच ससुर व देवर ने उसे धक्का देकर एक घर में बंद कर दिया व पति मुन्ना यादव को दरवाजे पर ले जाकर गला दबा कर हत्या कर दी. रंजू ने यह भी कहा है कि साक्ष्य छुपाने की नीयत से ससुराल वालों ने रात में ही पति का शव गांव से कुछ दूरी पर स्थित पुनपुन नदी के घाट पर जला दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement