औरंगाबाद/देव : लोकसभा चुनाव को लेकर नक्सलियों की दहशत फैलाने की साजिश को सुरक्षाबलों ने समय रहते नाकाम बना दिया. नक्सलियों द्वारा वन विशुनपुर के पैक्स गोदाम के पास सड़क किनारे लगाये गये दो केन बमों के नकली निकलने पर सुरक्षाबलों ने राहत की सांस ली. इस घटना के बाद जिलेभर में सुरक्षाबलों की गश्ती और बढ़ा दी गयी है. औरंगाबाद में चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को किया जायेगा.
Advertisement
नक्सलियों की दहशत फैलाने की साजिश, लगाये नकली केन बम
औरंगाबाद/देव : लोकसभा चुनाव को लेकर नक्सलियों की दहशत फैलाने की साजिश को सुरक्षाबलों ने समय रहते नाकाम बना दिया. नक्सलियों द्वारा वन विशुनपुर के पैक्स गोदाम के पास सड़क किनारे लगाये गये दो केन बमों के नकली निकलने पर सुरक्षाबलों ने राहत की सांस ली. इस घटना के बाद जिलेभर में सुरक्षाबलों की गश्ती […]
ऐसे में शहर से लेकर गांव तक और जंगल से लेकर पहाड़ तक सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं. खास कर नक्सल प्रभावित इलाकों में हर आने-जानेवालों की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी जा रही है. इसके बावजूद नक्सली संगठन भाकपा माओवादी पुलिस को भरमाने में लगा है. एक तरफ नक्सल इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चल रहा है, तो दूसरी तरफ नक्सली आमलोगों में भय पैदा करने और वोट बहिष्कार में लगे हुए हैं.
देव के ढिबरा थाना क्षेत्र के वन विशुनपुर गांव और दुलारे गांव के बीच पैक्स गोदाम के पास नक्सलियों द्वारा दो केन बम प्लांट किये जाने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गयी. केन बमों की सूचना पर पुलिस के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति से अवगत होने के बाद बम निरोधक दस्ता को बुलाया. इधर, एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बरामद बमों की जब पड़ताल की गयी और विस्फोट किया गया, तो पता चला कि केनों में बालू और गिट्टी भरा हुआ था.
इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार से लगातार पुलिस को सूचना मिल रही है कि नक्सल प्रभावित इलाके स्थित सड़कों व पुल-पुलियों पर नक्सलियों ने बम प्लांट कर रखे हैं. इसके पीछे एकमात्र कारण है चुनाव में लगे सुरक्षाकर्मियों को नुकसान पहुंचाना है. हालांकि पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है कि किन-किन इलाकों में और कहां-कहां बमों को प्लांट किया गया है. फिलहाल पुलिस की जांच-पड़ताल में यह महज अफवाह ही निकला है.
देव स्थित वन विशुनपुर के पैक्स गोदाम के पास मिले दो बम
औरंगाबाद के देव में बुधवार को छठ (चैती) मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल, पुलिस कप्तान दीपक वर्णवाल व कर्नल एके सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व और आस्था का महापर्व एक ही दिन है, लेकिन समय अलग-अलग है. सुबह में सब लोग मतदान करें और शाम में पूजा में सम्मलित होकर इस महान पर्व को सफल बनाएं. इधर, सूर्य नगरी देव में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. सूर्यकुंड तालाब में स्नान कर पूजा-अर्चना करतीं व्रतीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement