औरंगाबाद/देव : देव धाम में चैती छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है. चार दिवसीय चैती छठ मेला का उद्घाटन आज तीन बजे जिला पदाधिकारी राहुल रंजन महिवाल, एसपी दीपक वर्णवाल सहित अन्य पदाधिकारी करेंगे.
श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसे देखते हुए चौक-चौराहों से लेकर मुख्य जगहों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है.
बुधवार को खरना होगा. छठ व्रती संध्या के समय रोटी और गुड़ के खीर का प्रसाद ग्रहण करेंगी, इसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ होगा. श्रद्धालु दो रात व एक दिन का कड़ा व्रत कर मनवांछित फल सूर्यनारायण से मांगेंगे. गुरुवार की संध्या में श्रद्धालु जलाशयों में स्नान कर अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ व शुक्रवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ देंगे.
नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ शुरू
नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ मंगलवार से शुरू हो गया. महिला व पुरुष श्रद्धालु सुबह से ही छठी मईया के गीत गाते हुए आस पास के तालाबों, नहरो व नदियों में स्नान करने पहुंचे. देव सूर्यकुंड तालाब में श्रद्धालुओं ने स्नान कर दंडवत देते हुए सूर्य मंदिर पहुंच कर भगवान भास्कर की पूजा की.
मंगलवार से औरंगाबाद के अलावे आस-पास के जिले व दूसरे राज्यों से देव में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी. कोई ऑटो से तो कोई ट्रैक्टर व पिकअप वैन से देव पहुंच रहे हैं. मंगलवार को नहाय-खाय के साथ छह की शुरुआत हुई, बुधवार को खरना होगा.