Advertisement
छात्रा पर एसिड अटैक करनेवाले दो मनचलों ने स्वीकारी संलिप्तता
औरंगाबाद : 10 मार्च की सुबह अपने घर से कोचिंग जा रही पांडे बिगहा की एक छात्रा पर एसिड अटैक करने वाले दो मनचले को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. वैसे दोनों मनचलों ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है. मंगलवार की दोपहर प्रेसवार्ता के दौरान […]
औरंगाबाद : 10 मार्च की सुबह अपने घर से कोचिंग जा रही पांडे बिगहा की एक छात्रा पर एसिड अटैक करने वाले दो मनचले को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. वैसे दोनों मनचलों ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है. मंगलवार की दोपहर प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि हरदत्ता गांव के पास बाइक पर सवार तीन मनचलों ने कोचिंग जा रही छात्रा पर एसिड अटैक किया था.
गंभीर हालत में छात्रा को इलाज के लिए कुटुंबा रेफरल अस्पताल के बाद सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती कराया गया. घटना में संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल रहे अंबा थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी दिलीप सिंह के पुत्र रवि किरण और संजय सिंह के पुत्र आशुतोष उर्फ मंटू को गिरफ्तार किया गया.
इन दोनों से जब पूछताछ की गयी तो घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसडीपीओ ने बताया कि इस घटना में तीन आरोपित शामिल थे. दो की गिरफ्तारी हो गयी,जबकि एक आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में नवीनगर के पुलिस निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, कुटुंबा थानाध्यक्ष कमलेश पासवान,अंबा थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान,दारोगा ददन सिंह, शालीग्राम शर्मा,प्रेम कुमार दूबे और दिनेश मंडल शामिल थे.
ज्ञात हो कि छात्रा पर एसिड अटैक की घटना के बाद पूरे जिले में आक्रोश की लहर दौड़ पड़ी थी. शैक्षणिक संस्थानों से लेकर समाजसेवी संगठनों ने अविलंब कार्रवाई करने की मांग पुलिस अधीक्षक से की थी.
शिक्षकों ने यहां तक कह दिया था कि 48 घंटे के भीतर अगर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे. इधर एसडीपीओ ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द सजा दिलायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement