दाउदनगर : स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाये जाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह परेड ग्राउंड में होगा, जहां पूर्वाहन 8:00 बजे एसडीओ अनीस अख्तर द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा.बिहार पुलिस के जवानों एवं भारत स्काउट और गाइड के बच्चों द्वारा परेड किया जाना है.
इससे पहले पूर्वाह्न 7.30 बजे एसडीओ द्वारा अपने आवासीय कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया जायेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, परेड ग्राउंड में पूर्वाह्न आठ बजे, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय तरार में 8:15, उपकारा दाउदनगर में 8.20 ,अनुमंडल कार्यालय दाउदनगर में 8:40, अनुमंडल पुलिस कार्यालय दाउदनगर 8:45,अवर निबंधन कार्यालय में 8:50 ,अधिवक्ता संघ में नौ बजे पूर्वाह्न, प्रखंड कार्यालय में 9:10, उप कोषागार कार्यालय में 9:20, बाल विकास परियोजना कार्यालय में 9:30, सिंचाई कार्यालय में 9:40,पथ निर्माण विभाग कार्यालय में 9:50 ,
अनुमंडल अस्पताल में 9:55 बजे,आरक्षी निरीक्षक कार्यालय में थाना में 10 बजे,थाना में 10:05 बजे, राजकीय अस्पताल में 10:20 बजे, नगर पर्षद कार्यालय में 10:30 बजे, विद्या निकेतन में 10:45 बजे, नगर भवन में 10:50 बजे पूर्वाह्न में झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसके अलावा सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में निर्धारित समयानुसार झंडोत्तोलन किया जायेगा.अपराह्न चार बजे से परेड ग्राउंड के मैदान में फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित अनुमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया जायेगा.