ePaper

औरंगाबाद के घूसखोर डीसीओ व बड़ाबाबू को िनगरानी ने दबोचा

8 Jun, 2018 5:34 am
विज्ञापन
औरंगाबाद के घूसखोर डीसीओ व बड़ाबाबू को िनगरानी ने दबोचा

औरंगाबाद नगर : निगरानी की एक टीम ने गुरुवार को यहां जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) वीरेंद्र कुमार व आईसीडीपी योजना के बड़ा बाबू शंभु कुमार को घूस के रुपयों के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने दाउदनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सह अकोढ़ा पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार उर्फ चुन्नू से सरकारी राइस मिल व व्यापार […]

विज्ञापन

औरंगाबाद नगर : निगरानी की एक टीम ने गुरुवार को यहां जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) वीरेंद्र कुमार व आईसीडीपी योजना के बड़ा बाबू शंभु कुमार को घूस के रुपयों के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने दाउदनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सह अकोढ़ा पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार उर्फ चुन्नू से सरकारी राइस मिल व व्यापार मंडल के गोदाम के निर्माण के लिए पैसे जारी करने के नाम पर दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. उन्होंने इसकी शिकायत निगरानी में की थी, जिसके बाद मामले का सत्यापन किया गया. जांच में यह बात सही पायी गयी, जिसके बाद टीम ने अपना जाल बिछा दिया. गुरुवार को निगरानी के डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर के योद्धानगर

औरंगाबाद के घूसखोर…
में जिला सहकारिता पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार के आवास पर छापेमारी की गयी. यहां से उन्हें डेढ़ लाख रुपये के साथ पकड़ लिया गया. बड़ा बाबू को भी 50 हजार रुपये के साथ पकड़ा गया. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम ने सर्किट हाउस में इनसे आरंभिक पूछताछ की. उसके बाद इन्हें लेकर यह टीम पटना रवाना हो गयी.
निगरानी डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष सह व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार चुन्नू आईसीडीपी योजना के तहत एक हजार मीटरिक टन क्षमता के गोदाम का निर्माण करा रहे थे. गोदाम निर्माण के लिए अग्रिम राशि की पहली किस्त जारी करने के बदले 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग बड़ा बाबू ने की थी. उधर, राइस मिल की मशीन के लिए दूसरी किस्त की राशि के लिए आवेदन दिया गया था. पहली किस्त छह लाख 64 हजार 500 रुपये जारी हुई थी. दूसरी किस्त के लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग डीसीओ ने की थी. दोनों मामलों का सत्यापन कराया गया, तो आरोप की सही पाये गये.
गुरुवार की सुबह 10:30 बजे योद्धानगर में जिला सहकारिता पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार के आवास पर जाल बिछाते हुए उन्हें पैसों के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरी तरफ बड़ा बाबू शंभु कुमार को भी 50 हजार रुपये लेते हुए पकड़ लिया गया. इस छापेमारी दल में कुमार पारसनाथ सिंह, इंस्पेक्टर अतनु दत्ता, संजीव कुमार, सुधीर कुमार, एएसआई शैलेश कुमार, जयप्रकाश कुमार, हवलदार शमीम अहमद, सिपाही मणिकांत कुमार, शशिकांत कुमार व अमित कुमार आदि भी शामिल थे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar