ePaper

बारुण के पिपरा में 41 घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

27 Apr, 2018 5:05 am
विज्ञापन
बारुण के पिपरा में 41 घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

डीएम के निर्देश पर तोड़ा गया घरों को औरंगाबाद नगर : जिले के बारुण प्रखंड के पिपरा गांव में रेलवे की जमीन पर कब्जा कर वर्षों से घर बनाकर रह रहे 41 लोगों के घरों को गुरुवार को जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल के निर्देश पर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ,एसडीपीओ पीएन साहू ने जेसीबी मशीन से […]

विज्ञापन

डीएम के निर्देश पर तोड़ा गया घरों को

औरंगाबाद नगर : जिले के बारुण प्रखंड के पिपरा गांव में रेलवे की जमीन पर कब्जा कर वर्षों से घर बनाकर रह रहे 41 लोगों के घरों को गुरुवार को जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल के निर्देश पर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ,एसडीपीओ पीएन साहू ने जेसीबी मशीन से तोड़वा दिया. वहीं रेलवे अधिकारी को जमीन उनके हवाले कर दिया. जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि मुगलसराय परियोजना अंतर्गत पिपरा गांव में अवस्थित गैर मजरूआ मालिक जमीन पर 41 परिवारों द्वारा कब्जा कर घर बनाया गया था.जबकि रेलवे द्वारा लिनियर प्रोजेक्ट के तहत माल ढुलाई हेतु रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है.
घर बनाकर रह रहे लक्ष्मण राम,भरत राम, अनिल पासवान, मुनी देवी, इंद्रदेव राम, ब्रहमदेव राम,सुरजदेव राम, अलखदेव राम,चंद्रदेव राम, जितेंद्र पासवान,योगेंद्र पासवान,धर्मेंद्र कुमार,अरविंद पासवान, राधिक देवी, गुप्तेश्वर राम, शंकर राम, वीरेंद्र राम, सत्येंद्र कुमार, पंचम कुमार राही,कपिलदेव राम,पार्वती कुंवर, नरेश राम, उदय राम,सरस्वती कुंवर,रामानंद पासवान, मुनीलाल पासवान, शिवपूजन पासवान,सुरेश पासवान, नरेश पासवान, सुरेंद्र पासवान, उपेंद्र पासवान,बदलू चौधरी,आरती कुंवर,विनोद सिंह, भरथ सिंह, शत्रुध्न सिंह, मुनारिक सिंह,उमेश सिंह, नेपुरी देवी,प्रभा कुंवर को जमीन से घर तोड़ने का निर्देश दिया गया,लेकिन वे लोग जमीन नहीं छोड़े. इसके लिए कई बार नोटिस भी दिया गया,लेकिन ग्रामीण जमीन छोडने से आपति जताते रहे. इसके बाद जिलाधिकारी ने जमीन से कब्जा हटाने का निर्देश दिया. जिसके बाद गुरुवार को सभी घरों को एसडीओ-एसडीपीओ ने तोड़वा दिया . इस दौरान बारुण बीडीओ धनंजय कुमार,थानाध्यक्ष नरोत्तमचंद्र सहित कई लोग उपस्थित थे. एसडीओ ने कहा कि जिन लोगों का घर तोड़ा गया है उन्हे घर बनाने के लिए बगल में जमीन दिया गया है. ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो सके.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar