21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोकर उठने के साथ ही एटीएम परिक्रमा

पूरे जिले में कैश का संकट, 96 एटीएम में चालू हैं मात्र 10 औरंगाबाद : पूरे जिले में कैश का संकट पैदा हो गया है. शहर की लगभग सभी एटीएम खाली हैं. लोगों को पैसे मिल नहीं पा रहे हैं, परेशान लोग एटीएम का चक्कर लगा रहे हैं. सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति ग्रामीण इलाकों की […]

पूरे जिले में कैश का संकट, 96 एटीएम में चालू हैं मात्र 10

औरंगाबाद : पूरे जिले में कैश का संकट पैदा हो गया है. शहर की लगभग सभी एटीएम खाली हैं. लोगों को पैसे मिल नहीं पा रहे हैं, परेशान लोग एटीएम का चक्कर लगा रहे हैं. सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति ग्रामीण इलाकों की है. एटीएम तो दूर की बात है, बैंकों में भी पैसे नहीं हैं. पैसे की किल्लत से लोगों के कई जरूरी काम रुक रहे हैं, खासकर शादी विवाह. जिला मुख्यालय की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सबसे वीआईपी जगह समाहरणालय की एटीएम में भी कैश नहीं है. यही हालत जिले की दूसरी एटीएम का भी है.
महाराजगंज रोड में कुल 17 एटीएम हैं, पर पैसा सिर्फ चार ही एटीएम में है. अन्य एटीएम में कैश नहीं होने का बोर्ड लगा हुआ है. लोग कड़ी धूप में घंटों पैसों की निकासी के लिए कतार में लगे रह रहे हैं. कई ग्राहकों ने कहा कि घर में शादी है और पैसे की अत्यंत जरूरत है, फिर भी पैसा नहीं मिल रहा है. पैसों की किल्लत का हाल यह है कि लोग एक जगह से दूसरे जगह नहीं जा पा रहे हैं. किसी काम से औरंगाबाद आये गया जिले के डुमरिया गांव के निवासी रंजीत पासवान का पैसा खत्म हो गया.
पैसा नहीं रहने के कारण लंबी कतार में लगना पड़ा. उन्होंने बताया कि काफी परेशानी हैं. दो घंटे से एटीएम की कतार में हैं, लेकिन पैसा नहीं मिल पाया. महाराजगंज रोड स्थित पीएनबी की एटीएम के कतार में लगे चरण निवासी अजीत विश्वकर्मा, रजोई निवासी दीपक कुमार, हरिहरगंज निवासी सोनू कुमार, नवीननगर निवासी मंजीत सिंह, ओबरा निवासी मृत्युंजय कुमार सिंह व बारुण निवासी महेंद्र प्रसाद यादव सहित कई लोगों ने कहा कि पैसा निकालने के लिए सुबह से कई एटीएम का चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन किसी में पैसा नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें