ePaper

तीन पुलिसकर्मियों व 14 मजिस्ट्रेट पर हुई कार्रवाई

28 Sep, 2017 9:36 am
विज्ञापन
तीन पुलिसकर्मियों व 14 मजिस्ट्रेट पर हुई कार्रवाई

एक दिन के वेतन पर लगायी गयी रोक दशहरा मेले में लगायी गयी है ड्यूटी औरंगाबाद : दुर्गापूजा व मुहर्रम के दौरान विधि व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों में पुलिस बलों के साथ तैनात दंडाधिकारियों को गायब होने के बाद डीएम कंवल तनुज और एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने 14 […]

विज्ञापन
एक दिन के वेतन पर लगायी गयी रोक
दशहरा मेले में लगायी गयी है ड्यूटी
औरंगाबाद : दुर्गापूजा व मुहर्रम के दौरान विधि व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों में पुलिस बलों के साथ तैनात दंडाधिकारियों को गायब होने के बाद डीएम कंवल तनुज और एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने 14 दंडाधिकारी और तीन पुलिसकर्मियों को दंडित किया है.
गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीएन साहू के नेतृत्व में जिले के विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के उपस्थिति की जांच की गयी, तो 14 दंडाधिकारी व तीन पुलिसकर्मी कार्य स्थल से नदारद पाये गये, जिन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने एक दिन के वेतन निकासी पर रोक लगा दी है.
एसडीओ व एसडीपीओ द्वारा जांच के दौरान देव के कार्यक्रम पदाधिकारी अवधेश कुमार बिशुनपुर चट्टी में, देव के आपूर्ति निरीक्षक निर्भय कुमार केताकी में, देव के प्रखंड कनीय पदाधिकारी आनंद मोहन बिहारी चांदपुर में, देव के अंचल निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, सरगावां में, देव के प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर देव थाना में, अंचलाधिकारी नवीनगर राणा अक्षय प्रताप सिंह टंडवा में, जिला मत्स्य पदाधिकारी चंद्रभूषण प्रसाद व पुअनि नारायण मिश्रा जामा मस्जिद के पास, कनीय अभियंता जय प्रकाश राय नियंत्रण कक्ष में, बारुण के स्वास्थ्य प्रशिक्षक गोपाल सिंह एवं सअनि हलधर यादव महाराणा प्रताप चौक, बारुण के स्वास्थ्य प्रशिक्षक सुनील गुप्ता सिरिस बाजार,बारूण के बीसीओ राजीव पांडेय रीउर,बारूण के एलइओ रामसागर पाल काजीचक,बारूण के बीएओ अखिलेश कुमार सिंह एवं सअनि राजकुमार पासवान नरारी खुर्द एवं बटाने कार्य प्रमंडल के कनीय अभियंता बलराम राय सिमरा थाना में अनुपस्थित पाये गये. सभी अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को कार्य मे लापरवाही बरतने के आरोप में एक दिन के वेतन निकासी पर रोक लगा दी गयी है.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar