ePaper

गहने व कपड़े समेत 60 हजार रुपये हुए बरामद

29 Aug, 2017 11:22 am
विज्ञापन
गहने व कपड़े समेत 60 हजार रुपये हुए बरामद

महिला चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश नवीनगर : स्थानीय थाना पुलिस ने नवीनगर मंसुरी मुहल्ला से तीन महिला चोरों को गिरफ्तार किया है तथा पूछताछ के बाद महिला चोरो को जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष की माने तो तीनों महिला चोर गिरोह के सदस्य है. उनके पास से सोना- चांदी के गहना सहित ₹60,000 […]

विज्ञापन
महिला चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश
नवीनगर : स्थानीय थाना पुलिस ने नवीनगर मंसुरी मुहल्ला से तीन महिला चोरों को गिरफ्तार किया है तथा पूछताछ के बाद महिला चोरो को जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष की माने तो तीनों महिला चोर गिरोह के सदस्य है.
उनके पास से सोना- चांदी के गहना सहित ₹60,000 नगद व कई अन्य सामग्री भी बरामद किया गया है. पकडे गये महिला चोर समदा बीवी पति सिराजुद्दीन अंसारी, तबस्सुम बीवी उर्फ खुशबू बीवी पति हैदर अंसारी,एवं तरन्नुम खातून पिता सिराजुद्दीन अंसारी सभी झारखंड जिला के हैदरनगर निवासी हैं. पकड़ी गई महिला चोर सदस्य नवीनगर के मंसूरी मोहल्ला में एक किराए के मकान में रहकर रेकी करने औंर पुरुष चोरो के साथ मिल कर चोरी करती थी थानाध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद ने बताया की महिला होने के कारण आसपास में किसी को शक नहीं होता था और पुरुष चोर के माध्यम से चोरी कराया जा रहा था. इस मामले का पर्दाफाश तब हुआ, जब महिला चोरों ने अपने पड़ोसी कृष्ण कुमार सक्सेना के घर में चोरी कर ली.
कृष्ण कुमार सक्सेना ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें बताया की मैं अपने घर में ताला बंद कर अपनी पत्नी के साथ बेटी के घर डाल्टनगंज गया था. जब वापस लौट कर घर आया, तो देखा कि घर में सामान तितर-बितर है और ज्वेलर्स सहित कई अन्य सामग्री गायब है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नवीनगर थाना पुलिस पहुंच कर शक के आधार पर उक्त महिला चारों के घर में छापेमारी की.जहां से मेरे घर में कि गयी चोरी कि सामग्री के साथ अन्य लोगों का चोरी किया गया सामान बरामद किया गया.
बरामद सामग्री में सोने चांदी का ज्वेलर्स, रेडियो, घड़ी, एलसीडी, लैपटॉप, मिक्सी, आयरन, सोने और चांदी का सिक्का , सोने का 10 अंगूठी सहित ₹60,000 रुपया नकद बरामद किया गया. थानाध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि करीब एक माह पूर्व नवीनगर के वार्ड नंबर छह महीप विघा निवासी जगदीश चौहान ने अपने घर में हुई चोरी मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया था. उक्त व्यक्ति ने भी थाना पहुंच कर अपनी चोरी की बरतन की पहचान की.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar