Advertisement
मंत्री की घोषणा का किया स्वागत
हसपुरा. बाबा दुधेश्वर नाथ कांवरिया संघ ने देवकुंड को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की घोषणा का स्वागत किया है. पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने देवकुंड को पर्यटन स्थल बनाये जाने की घोषणा सावन पूर्णिमा के दिन की है. इसे लेकर संघ के लोरिक यादव, कामेश्वर सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, युगेश्वर सिंह ने कहा कि […]
हसपुरा. बाबा दुधेश्वर नाथ कांवरिया संघ ने देवकुंड को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की घोषणा का स्वागत किया है. पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने देवकुंड को पर्यटन स्थल बनाये जाने की घोषणा सावन पूर्णिमा के दिन की है. इसे लेकर संघ के लोरिक यादव, कामेश्वर सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, युगेश्वर सिंह ने कहा कि देवकुंड में बाबा दुधेश्वरनाथ के मंदिर का निर्माण विश्वकर्मा भगवान ने एक ही रात में किया था, जिसमें शिवलिंग स्थापित है. पर्यटन स्थल का दर्जा मिलने से धार्मिक स्थल के मानचित्र में आ जायेगा.
मंदिर का पट डेढ़ बजे बंद हो जाने से आक्रोश
हसपुरा. हसपुरा प्रखंड के धुसरी पंचायत मुखिया संतोष शर्मा ने मंदिर का पट अंतिम सोमवारी को डेढ़ बजे बंद किये जाने पर मठ के महंथ कन्हैयानंदपुरी के प्रति आक्रोश जताया है. आक्रोश जताते हुए कहा कि हजारों श्रद्धालुओं ने बाहर से ही जलाभिषेक किया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि अगर मंदिर का पट बंद करना था, तो अखबार, पत्रिका, माइक से प्रचार-प्रसार कराना चाहिए था. संतोष शर्मा ने पूरे सावन माह में शांति बनाये जाने पर थानाध्यक्ष पवन कुमार के प्रति प्रसन्नता जताते हुए उन्हें बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement