22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने शहर में पोस्टर लगा कर पुलिस को दी चुनौती

शिक्षण संस्थानों पर लगाये बैनर औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर में भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर पुलिस को एक बड़ी चुनौती पेश की है. वैसे यह शहर के लिए पहला मामला नहीं है, लेकिन इस बार एक साथ एक ही रात कई जगहों पर बैनर टांग कर व पोस्टर चिपका कर […]

शिक्षण संस्थानों पर लगाये बैनर
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर में भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर पुलिस को एक बड़ी चुनौती पेश की है. वैसे यह शहर के लिए पहला मामला नहीं है, लेकिन इस बार एक साथ एक ही रात कई जगहों पर बैनर टांग कर व पोस्टर चिपका कर शहर में सनसनी फैला दी गयी. चिपकाये गये पोस्टर में अमर शहीद कामरेड अलबर्ट, जितेंद्र, धनंजय, दानिश, कारू, योगेंद्र, मथुरा, डॉक्टर, कृष्णा सिंह, सुदामा भुइंया, नेपाली तूफानी, साधु भुइंया, अवधेश भुइंया सहित अन्य लोगों को लाल सलाम से संबोधित किया गया है. नक्सलबाड़ी से लेकर आज तक वर्ग संघर्ष में शहीद तमाम साथियों को लाल सलाम कहा है.
पोस्टर के माध्यम से ऑपरेशन ग्रीन हंट को ध्वस्त कर गांव-गांव में केकेसी आत्मरक्षा दल को निर्माण करे, फास्सिट व संप्रदायिक केंद्र एवं राज्यसरकार को ध्वस्त कर जनता की नयी जनवादी व्यवस्था कायम करने का आहवान किया गया है. आम जनता से अपील की गयी है कि 28 जुलाई से तीन अगस्त तक साप्ताहिक शहादत दिवस का आम जनता जोश-खरोश के साथ पालन करे.
इधर, सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज की चहारदीवारी, सोन कॉलोनी गेट, सिन्हा कॉलेज मोड़ पर लाल व हरे रंग के पोस्टर तथा टाउन इंटर कॉलेज के मुख्य द्वार पर लाल रंग का नक्सली बैनर टंगा देख शहरवासी हैरान रह गये. नक्सली पोस्टर व बैनर चिपकाने की घटना गुरुवार की रात की है. शुक्रवार की सुबह रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बैनर देख कर नगर थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस के जवान पहुंचे और फिर बैनर पोस्टर उखाड़ कर थाने ले गये. एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने बताया कि नक्सली पोस्टर चिपकाये जाने की सूचना मिली है. पता लगाया जा रहा है कि किन लोगों ने ऐसा किया. पुलिस को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.
जिला मुख्यालय तक नक्सलियों की पहुंच की चर्चा : आम लोगों में पूरे दिन यह चर्चा रही कि अब जिला मुख्यालय तक नक्सलियों की पहुंच हो गयी है. कुछ साल पहले तक शहर नक्सलियों के प्रभाव से बचा रहा था.
ज्ञात हो कि पूर्व में भी नक्सली पोस्टर शहर में चिपकाये गये थे. कुछ दिन पूर्व मिशन स्कूल मोड़ पर पोस्टर देखा गया था. अदरी नदी और फारम के बीच का इलाका ही नक्सली पोस्टरों के लिए चर्चा में आता रहा है. कुछ साल पूर्व शहर के गांधीनगर मुहल्ले में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किये थे. एक रॉकेट लांचर भी मिला था. उस वक्त नक्सली पहुंच की चर्चा सुर्खियों में रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें