ePaper

ऑपरेशन मुस्कान की बनी टीम

4 Jul, 2017 5:33 am
विज्ञापन
ऑपरेशन मुस्कान की बनी टीम

एक जुलाई से पूरे माह चलेगा विशेष अभियान गुमशुदा किशोर को खोजने व मानव तस्करी रोकने का मिला जिम्मा सभी थानों को टास्क औरंगाबाद नगर : गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर गुमशुदा किशोर को खोजने व मानव तस्करी रोकने के लिए ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले में एक जुलाई से 30 जुलाई तक […]

विज्ञापन

एक जुलाई से पूरे माह चलेगा विशेष अभियान

गुमशुदा किशोर को खोजने व मानव तस्करी रोकने का मिला जिम्मा
सभी थानों को टास्क
औरंगाबाद नगर : गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर गुमशुदा किशोर को खोजने व मानव तस्करी रोकने के लिए ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले में एक जुलाई से 30 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीएन साहू के नेतृत्व में विशेष किशोर पुलिस इकाई का गठन किया गया है, जिसमें 35 पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है.
इनमें मानव व्यापार इकाई से राजाराम, बृजेश कुमार, महिला को कोशनग से मालती कुमारी, नगर थाना से मनोज कुमार ,महिला थाना से परीक्षण पासवान, एससी-एसटी थाना से रामजी शर्मा ,मुफस्सिल थाना से अमित किशोर रजक, जम्होर थाना से राजनंदन यादव, बारुण थाना से संतोष कुमार, रिसियप थाना से चंद्रकांत झा, सिमरा थाना से श्यामदेव शर्मा, पौथु थाना से जयराम सिंह ,माली थाना से विद्यानंद सिंह ,अंबा थाना से राम लखन बैठा, कुटुंबा थाना से विजय कुमार, नवीनगर थाना से राम लखन प्रसाद, टंडवा थाना से अखिलेश कुमार ओझा ,खैरा थाना से जनक धारी पासवान ,नरारी थाना से चंदेश्वर सिंह, रफीगंज थाना से मुकेश कुमार भगत ,कासमा थाना से वीरेंद्र सिंह, मदनपुर थाना से सुबोध प्रसाद ,सलैया थाना से अरविंद कुमार शर्मा ,देव थाना से अमरेंद्र कुमार ,ढिबरा थाना से पवन कुमार सिंह ,दाऊदनगर थाना से बृजेश कुमार,
ओबरा थाना से मनोज कुमार ,हसपुरा थाना पर रहमअल्लाह, उपहरा थाना से अमरनाथ सिंह, खुदवा थाना से कवी इंद्रदेव सिंह ,देवकुंड थाना से शशि चंद्र झा ,गोह से सुधीर कुमार सिन्हा ,बंड़ेया से सुहेल अहमद खान एवं बड़ेम ओपी के रामपुकार सिंह को इस टीम में शामिल किया गया है. जो 24 घंटे मानव तस्करी रोकने में कार्य करेंगे और इसकी सूचना मुख्यालय को उपलब्ध कराएंगे. इन लोगों का दयित्व है कि चिमनी ईट भट्ठा ,रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड ,सिनेमा हॉल ,लाइन होटल ,सहित अन्य जगहों पर भ्रमण करते हुए भौतिक सत्यापन करेंगे और पता लगाएंगे इन जगहों पर मानव तस्करी हो रहा है या नहीं.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar