मदनपुर. मदनपुर थाना क्षेत्र के अंजनवा मोड़ के समीप सड़क किनारे खेत में तेज रफ्तार कार पलट गयी. इस घटना में कार सवार 10 लोग घायल हो गये. घटना रविवार की शाम की है. सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया गया. ड्यूटी पर रहे चिकित्सक डॉक्टर कुमार जय द्वारा इलाज किया गया. घायलों में गया जिले के आमस निवासी राजेंद्र भगत के पुत्र सौरभ कुमार, अभिषेक कुमार, सुनील मालाकार की पत्नी मीरा देवी, राजेंद्र मालाकार की पत्नी सुनीता देवी, बैजू भगत के पुत्र कृष्णकांत मालाकार, कृष्णकांत मालाकार की पत्नी शारदा देवी, सुनील मालाकार के पुत्र सूरज मालाकार, राजेंद्र मालाकार की पुत्री ब्यूटी कुमारी, बैजू भगत के पुत्र राजेंद्र मालाकार और चालक बांकेबाजार थाना क्षेत्र के इटवा गांव निवासी प्रभु विश्वकर्मा के पुत्र सूरज कुमार शामिल हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. उक्त लोग महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे. इसी बीच एक ऑटो को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है