अरवल : जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह ने वर्षा ऋतु के पहले सिंचाई एवं पानी निकासी की योजनाओं के कार्यपालक अभियंता के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में लघु सिंचाई तथा सोन कमांड के तहत चल रही योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि जिस नहर का तटबंध टूटा हुआ है, उसका प्राक्कलन के साथ सूची उपलब्ध कराएं , ताकि किसानों को खरीफ फसल में पहले तथा बिछड़ा डालने में कठिनाई नहीं हो. डीएम ने लघु सिंचाई विभाग को कुर्था प्रखंड में चल रहीं योजनाओं को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही आहार पोखर तथा पइन के लिए वैसे गांवों को चिह्नित करें जहां कार्य नहीं हुआ है.
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कलेर प्रखंड के कोयल भूपत गांव में नाली के पानी का निकास नहीं हो रहा है. स्थल जांच कर अविलंब प्राक्कलन तैयार करें. सोन तथा कुर्था के सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया है कि किसानों की समस्या को नजरअंदाज नहीं करें.