23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षा से पहले टूटे तटबंधों की कर लें मरम्मत:डीएम

अरवल : जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह ने वर्षा ऋतु के पहले सिंचाई एवं पानी निकासी की योजनाओं के कार्यपालक अभियंता के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में लघु सिंचाई तथा सोन कमांड के तहत चल रही योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि जिस नहर का तटबंध टूटा हुआ है, उसका प्राक्कलन […]

अरवल : जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह ने वर्षा ऋतु के पहले सिंचाई एवं पानी निकासी की योजनाओं के कार्यपालक अभियंता के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में लघु सिंचाई तथा सोन कमांड के तहत चल रही योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि जिस नहर का तटबंध टूटा हुआ है, उसका प्राक्कलन के साथ सूची उपलब्ध कराएं , ताकि किसानों को खरीफ फसल में पहले तथा बिछड़ा डालने में कठिनाई नहीं हो. डीएम ने लघु सिंचाई विभाग को कुर्था प्रखंड में चल रहीं योजनाओं को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही आहार पोखर तथा पइन के लिए वैसे गांवों को चिह्नित करें जहां कार्य नहीं हुआ है.

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कलेर प्रखंड के कोयल भूपत गांव में नाली के पानी का निकास नहीं हो रहा है. स्थल जांच कर अविलंब प्राक्कलन तैयार करें. सोन तथा कुर्था के सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया है कि किसानों की समस्या को नजरअंदाज नहीं करें.

अन्यथा विभाग को पत्र लिखा जायेगा. बैठक में प्रभारी डीडीसी अशोक कुमार तथा कार्यपालक अभियंता कुर्था सिंचाई विभाग दाउदनगर के अभियंता सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें