मखदुमपुर/रतनी : टेहटा ओपी की पुलिस ने काफी दिनों से फरार चल रहा कोर्ट के लाल वारंटी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. ओपी अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया के टडवां गांव निवासी सुरेश यादव को गिरफ्तार किया है. इसका तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी. गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है. इधर विशुनगंज ओपी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुराने केस के कुर्की वारंटी को गिरफ्तार किया है. ओपी प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बीर्रा गांव से कुर्की वारंटी रूदल दास को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार व्यक्ति पुराने केस का अभियुक्त था. रतनी संवाददाता के अनुसार, शकुराबाद थाना क्षेत्र के फौलादपुर गांव से पुलिस ने छापेमारी कर लक्षणदेव यादव को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि फौलादपुर निवासी लक्षणदेव यादव के विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया था. गिरफ्तार व्यक्ति को जहानाबाद जेल भेज दिया गया.