12 नामजद एवं 150 अज्ञात लोगों पर हुई प्राथमिकी
Advertisement
सड़क जाम व पुलिस से मारपीट की प्राथमिकी
12 नामजद एवं 150 अज्ञात लोगों पर हुई प्राथमिकी घटनास्थल से की गयी एक की गिरफ्तारी कलेर अरवल : बीते रात मेहंदिया थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप एनएच को जाम करने एवं पुलिस से मारपीट के मामले में मेहंदिया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसमें 150 अज्ञात एवं 12 लोगों […]
घटनास्थल से की गयी एक की गिरफ्तारी
कलेर अरवल : बीते रात मेहंदिया थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप एनएच को जाम करने एवं पुलिस से मारपीट के मामले में मेहंदिया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसमें 150 अज्ञात एवं 12 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. मेहंदिया थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार के लिखित आवेदन के बाद मेहंदिया थाना में कांड संख्या 28/ 18 धारा 147 , 148 , 149 , 341 , 323 ,504 , 506 , 324 , 307 , 353 290 , 427 , 283 , 332, 152 ,337 धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. गौरतलब हो कि बीते शाम महेंदिया थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप साइकिल एवं मोटरसाइकिल में टक्कर हो गयी थी. जिसमें हरदिया निवासी राजेश कुमार के साथ मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया था. इस घटना के बाद स्थानीय लोग काफी उग्र हो गये.
लाठी-डंडे के साथ एनएच 139 को जाम कर दिया. पुलिस सबसे पहले घायल साइकिल एवं मोटरसाइकिल सवार को सदर अस्पताल पहुंचाया एवं सड़क जाम को हटाने का प्रयास किया. दोनों तरफ से बातचीत के क्रम में बात नहीं बनी एवं झड़प हो गयी. इसके बाद रोड़ेबाजी एवं लाठी डंडे भी चलना शुरू हो गया, जिसमें मेहंदिया थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार, हवलदार रामलाल पासवान , सैफ जवान नवीन कुमार, सिपाही पवन सिंह के साथ कलेर बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव को भी गंभीर चोटें आयी. सबसे ज्यादा चोट पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार को लगा एवं उनका सिर फट गया.
उसके बाद पुलिस भी आक्रामक हो गयी एवं जाम कर रहे लोगों पर लाठियां चटकाई, तब जाकर स्थिति सामान्य हुआ एवं आवागमन सुचारु रूप से चालू हुआ. झड़प में पुलिस के आधा दर्जन जवान तो घायल हो ही गये. मौके पर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे भी आक्रोशित लोगों द्वारा तोड़ दिये गये. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया जिसे जेल भेज दिया गया. पुलिस की मार से कई लोग घायल हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement