कलेर अरवल : शुक्रवार की अहले सुबह महेंदिया थाना क्षेत्र के कोनी-कुटी गांव स्थित एनएच 139 पर एक कंटेनर ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे बाइक पर सवार एक व्यक्ति ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र कलेर ले जाया गया. पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा गया.
जहां से भी उन्हें विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. रंजीत कुमार, हसपुरा थाना क्षेत्र के गिरधारी बिगहा का रहने वाला था, जबकि घायलों में पांडेयबिगहा निवासी कृष्णा राम तथा हिच्छनबिगहा निवासी राकेश कुमार शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के गिरधारी बिगहा निवासी लखन यादव का पुत्र रंजीत अपने दो अन्य साथी पांडेयबिगहा निवासी दीप नारायण के पुत्र कृष्णा राम तथा हिच्छनबिगहा निवासी राकेश कुमार के साथ हिच्छनबिगहा गांव से ही एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे. सभी एक मोटरसाइकिल पर सवार थे.
जैसे ही वे महेंदिया थाना क्षेत्र के कोनी-कुटी गांव के समीप पहुंचे, महेंदिया की ओर से एक कंटेनर से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में रंजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि कृष्णा राम एवं राकेश गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल अरवल भेजा गया. वहां भी दोनों की स्थिति गंभीर स्थिति उन्हें विशेष इलाज के लिए पटना भेज दिया गया. इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये तथा गांव के समीप ही एनएच 139 को जाम कर दिया. वाहनों का आवागमन बाधित होने की जानकारी मिलने के बाद बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, कलेर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, महेंदिया थानाध्यक्ष स्वराज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. जिसके बाद एनएच पर वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ. बताया जाता है कि इस घटना में मृत रंजीत कुमार एवं घायल कृष्णा राम देवकुंड स्थित एक नर्सिंग होम में काम करते थे, जबकि एक अन्य घायल राकेश कुमार महेंदिया में अपना नर्सिंग होम चलाता है.