देह व्यापार की मिली थी सूचना
Advertisement
पुलिस ने थिएटर कंपनी को खाली कराया
देह व्यापार की मिली थी सूचना अरवल : नगर के पॉश इलाका में अनुमंडल कार्यालय के समीप मोकरी में देह व्यापार का धंधा चलाये जाने की सूचना पर पुलिस ने राजाराम के मकान में छापेमारी की. जहां से देह व्यापार कराये जाने से संबंधित कोई प्रमाण नहीं मिला, लेकिन वहां तीन युवक और तीन युवती […]
अरवल : नगर के पॉश इलाका में अनुमंडल कार्यालय के समीप मोकरी में देह व्यापार का धंधा चलाये जाने की सूचना पर पुलिस ने राजाराम के मकान में छापेमारी की. जहां से देह व्यापार कराये जाने से संबंधित कोई प्रमाण नहीं मिला, लेकिन वहां तीन युवक और तीन युवती पकड़े गये. जिससे पूछताछ में बताया कि हम लोग बाहर के रहने वाले लोग हैं, लेकिन अरवल में किराया का मकान लेकर शादी विवाह या अन्य मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं. पुलिस जांच में सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित वाद्य यंत्र भी मिला. थानाध्यक्ष रंजीत वत्स ने बताया कि सूचना मिली थी कि मोकरी मोहल्ला में राजाराम सिंह के मकान में कुछ युवक-युवती रह कर अवैध देह व्यापार का धंधा संचालित कर रहे हैं. इसी सूचना के आलोक में छापेमारी की गयी.
जिसमें चार युवक प्रेमराज बुद्धा कॉलोनी पटना, शशि प्रकाश तिवारी फुलवारी, राहुल कुमार मोरी थाना खीरी बिंदु दीवाना जगलाल नालंदा, तीन युवती गुड़िया यादव आरा पूजा कुमारी, पूजा कॉलोनी डालटेनगंज नेहा कुमार बुद्धा कॉलोनी पटना पकड़ा गया. पकड़े गये लोगों के पास से ऐसा कुछ साक्ष्य नहीं मिला, जिससे देह व्यापार किये जाने की पुष्टि हो सके. थानाध्यक्ष ने कहा कि मेरा अरवल के तमाम मकान मालिकों से आग्रह है, कि अपने मकान में किराएदार रखने से पहले पूरी तरह सत्यापन कर लें और किरायेदार की आईडी कार्ड अपने पास रखने के बाद ही मकान किराया पर दें, जिससे असामाजिक तत्वों का बसेरा अरवल में नहीं होगा. साथ ही भविष्य में आप भी किसी मुसीबत में नहीं पड़ेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement