अरवल : नगर भवन में नाबार्ड द्वारा प्रशिक्षित महिलाओं का प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सतीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीएम ने कहा की नाबार्ड का बहुत ही सराहनीय कदम है कि महिलाओं को जाता सत्तू का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जो महिलाएं प्रशिक्षण ले चुकी हैं, वे जाता से सत्तू बनाकर प्रति दिन नकद कमा सकती हैं. इससे प्रति दिन 300-400 रुपये कमा सकती हैं.
जिस तरह जाता सत्तू से रोजगार मिला है, उसी प्रकार अंडा का भी उत्पादन कर रोजगार खड़ा करें. साथ में पशुपालन भी करें और नारी शक्ति को जगाएं. जिस दिन नारी शक्ति में जागृति आ जायेगी, उस दिन रोजगार ही रोजगार नजर आने लगेगा. उन्होंने कहा कि जीविका के पदाधिकारी जिला के नेवना आजाद नगर, कोनिका मदन सिंह के टोला सहित अन्य गांव के महिलाओं को रोजगार से शीघ्र जोड़ें. जिला प्रशासन के द्वारा हर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी ने 150 प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाणपत्र दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नाबार्ड के डीडीएम पंकज कुमार ने की. इस मौके पर किशलय कुमार सचिव, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण राम, एलडीएम प्रभाश चंद्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.