कुर्था अरवल : नीतीश-मोदी की सरकार में दलितों व अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े हैं. उक्त बातें सोमवार को कुर्था प्रखंड मुख्यालय में भाकपा माले द्वारा आयोजित एक दिवसीय धरने को संबोधित करते हुए इंसाफ मंच के प्रदेश कमेटी सदस्य वसी अहमद ने कही. उन्होंने कहा कि गरीबों दलितों को शराब के नाम पर मुकदमे में फंसाया व जेल में बंद किया जा रहा है. वहीं इनौस जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि प्रखंड के दरहेटा महादलितों की हकमारी करते हुए सामंतों के जरिये दलितों को धमकी दी जा रही है
कि अगर नदौरा पंचायत के वार्ड 12 में सचिव के चुनाव में भाग लिया तो जान से मार देंगे. दरहेटा गांव के शिव कुमार शर्मा सहित कई लोगों ने महादलित परिवार को चुनाव में भाग लेने से रोक दिया. सचिव का चुनाव हुआ भी नहीं कि आनन-फानन में कुर्था बीडीओ के पास फॉल्स हस्ताक्षर व ठेपा देकर जमा कर दिया कि सचिव का चुनाव हो गया, जबकि उक्त वार्ड में महादलितों की संख्या अधिक है. सामंतों की धमकी से महादलित डरे सहमे हैं. उन्होंने कहा कि शिव कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर उक्त चुनाव को रद्द कर नये सिरे से सचिव का चुनाव कराया जाये. धरने की अध्यक्षता अरविंद मांझी ने की. इस मौके पर धर्मेंद्र माझी, महेश, ज्योति समेत कई ने धरने को संबोधित किया.