36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंचाई के लिए बना करहा हुआ ध्वस्त

अनदेखी. बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे वार्ड 17 के लोग, बिजली आपूर्ति बदतर वार्ड में नाली निर्माण नहीं होने से घरों के पानी की निकासी, गलियों और आने-जाने वाले पथों पर हो रही है. उक्त वार्ड में न्यू अरवल, महुआरी, समल बिगहा, यशोदा नगर, मोहल्ला आता है, लेकिन किसी भी घर में पानी निकासी के […]

अनदेखी. बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे वार्ड 17 के लोग, बिजली आपूर्ति बदतर

वार्ड में नाली निर्माण नहीं होने से घरों के पानी की निकासी, गलियों और आने-जाने वाले पथों पर हो रही है. उक्त वार्ड में न्यू अरवल, महुआरी, समल बिगहा, यशोदा नगर, मोहल्ला आता है, लेकिन किसी भी घर में पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं कराया गया है. सिंचाई के लिए बनाये गये करहा भी ध्वस्त हो चुके हैं.
अरवल : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 17 के लोग विभिन्न प्रकार की बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं. जलजमाव की समस्या से लोग ग्रस्त हैं इसके निराकरण के लिए अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है. जलजमाव के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका से स्थानीय लोग चिंतित हैं. वार्ड में नाली निर्माण नहीं होने से घरों के पानी की निकासी, गलियों और आने-जाने वाले पथों पर हो रही है. उक्त वार्ड में न्यू अरवल, महुआरी, समल बिगहा, यशोदा नगर, मोहल्ला आता है,
लेकिन किसी भी घर में पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं कराया गया है. लोगों को अपने घरों का पानी गड्ढा खोद कर गिराना पड़ता है. वहीं नाली और गली पक्कीकरण नहीं रहने के कारण हमेशा गलियां कीचड़मय बनी रहती है. स्वच्छता अभियान के तहत 50 घरों में शौचालय नहीं रहने के कारण लोग बाहर में शौच करने जाते हैं. इस वार्ड में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं बनाया गया है. बिजली की स्थिति भी ठीक नहीं है. जर्जर तार और पोल के कारण हमेशा बिजली बाधित रहती है इस कारण लोगों में आक्रोश है. वार्ड में स्थित दो आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किराये के मकान में किया जा रहा है. बीपीएल परिवारों को इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिलने के कारण आक्रोश व्याप्त है. वहीं विधवा पेंशन की राशि लाभुक के खाते में नहीं आने के कारण लोगों में गुस्सा है. इस क्षेत्र के बच्चों को पढ़ने के लिए एक प्राथमिक विद्यालय है. सामुदायिक भवन नहीं रहने के कारण सार्वजनिक आयोजन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. दस स्थानों पर सार्वजनिक स्थानों पर चापाकल लगाया गया है, लेकिन कई चापाकल खराब है. सिंचाई के लिए बनाये गये करहा भी ध्वस्त हो चुके हैं इस कारण सिंचाई करने में किसानों को परेशानी होती है.
स्थानीय लोगों ने समस्या को लेकर दी जानकारी
वार्ड क्षेत्र के मोहल्ला में सार्वजनिक क्षेत्र का निर्माण होना चाहिए, ताकि जिनके घरों में शौचालय नहीं है उपयोग कर सकें.
रेहाना खातून
वार्ड की सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए, जिससे गंदगी से निजात मिल सके.
बिमला देवी
जलजमाव से निजात पाने के लिए अतिशीघ्र व्यवस्था होनी. लोगों को आने जाने में परेशानी होती है.
उमेश पासवान
नगर पर्षद क्षेत्र का लाभ नहीं मिल रहा है. कई गलियों का पक्कीकरण नहीं किया गया है.
सुदामा पासवान
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद
समस्या के निदान के लिए अनेकों बार आवाज उठायी गयी है. राशि उपलब्ध होने पर समस्या का निराकरण किया जायेगा.
शकीला खातून

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें