बहू को बेच देने और बच्चों की हत्या कर देने की आशंका जता ससुर ने थाना में की शिकायत
Advertisement
घर में घुस महिला व बच्चों का अपहरण
बहू को बेच देने और बच्चों की हत्या कर देने की आशंका जता ससुर ने थाना में की शिकायत मसौढ़ी : धनरूआ थाना के पभेड़ा गांव से बीते रविवार की देर रात एक युवक ने महिला और उसके दो बच्चों का अपहरण कर फरार हो गया. इधर महिला के ससुर ने बहू को बेच देने […]
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के पभेड़ा गांव से बीते रविवार की देर रात एक युवक ने महिला और उसके दो बच्चों का अपहरण कर फरार हो गया. इधर महिला के ससुर ने बहू को बेच देने व उसके बच्चों की हत्या कर देने की आशंका जता थाना में सोमवार की देर शाम लिखित शिकायत की है. लेकिन पुलिस ने इसके प्रति अनभिज्ञता जतायी है. जानकारी के मुताबिक पभेड़ा गांव के उमेश यादव का पुत्र गुड्डू यादव तमिलनाडु में किसी निजी कंपनी में काम करता है. उसने छह-सात साल पूर्व तमिलनाडु में ही सविता देवी से शादी की थी. इस बीच उसे एक पुत्र सचिन (2) व एक पुत्री वंदना (5) हुई. बीते करीब डेढ़ साल से सविता देवी अपनी दोनों संतानों के साथ अपने ससुराल पभेड़ा में ही रह रही थी. इधर रविवार की देर रात एक युवक उमेश यादव के घर में घुस आया और उसकी पत्नी व दो संतानों का अपहरण कर ले भागा.
आरोप है कि इस दौरान आरोपित घर से करीब एक लाख का गहना व तीस हजार रुपये भी ले गया. गाड़ी की आवाज सुनकर जब सविता देवी के ससुरालवालों की नींद टूटी तो उन्होंने शोर मचाया. लेकिन तब तक आरोपित फरार हो गया. सोमवार को इस संबंध में उमेश यादव ने धनरूआ थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उसने आशंका जताया है कि आरोपित हमारे पोते व पोती की हत्या करने के बाद हमारी बहू को बेच देगा. इधर पुलिस ने बताया कि हमें अब तक इस तरह का कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement